• breaking
  • News
  • इस साल ISRO की पहली लॉन्चिंग : PSLV-C49 रॉकेट से रडार इमेजिंग सैटेलाइट की सफल लॉन्चिंग, 9 विदेशी उपग्रह भी भेजे

इस साल ISRO की पहली लॉन्चिंग : PSLV-C49 रॉकेट से रडार इमेजिंग सैटेलाइट की सफल लॉन्चिंग, 9 विदेशी उपग्रह भी भेजे

4 years ago
165

 

श्रीहरिकोटा (आंध्र प्रदेश), 7 नवंबर 2020/  इंडियन स्‍पेस रिसर्च ऑर्गनाइजेशन (ISRO) ने श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्‍पेस सेंटर से शनिवार को रडार इमेज‍िंग सैटेलाइट EOS01 की लॉन्‍चिंग की। PSLV-C49 रॉकेट के जरिए देश के रडार इमेजिंग सैटेलाइट के साथ ही 9 विदेशी सैटेलाइट्स भी भेजे गए। लॉन्चिंग में तय समय (3 बजकर 2 मिनट) से 10 मिनट की देरी हुई।

 

इस साल यह ISRO से की गई पहली लॉन्चिंग थी। हालांकि, इसी साल 17 जनवरी को ISRO का GSAT सैटेलाइट भी लॉन्च किया गया था, लेकिन यह लॉन्चिंग फ्रेंच गुयाना से हुई थी। ISRO के चेयरमैन डॉ. के सिवान ने EOS01 की सफल लॉन्चिंग पर वैज्ञानिकों से कहा कि दिवाली से पहले ही आपने रॉकेट लॉन्च कर दिया, जश्न अब शुरू होगा। स्पेस से जुड़ी चीजें हम वर्क फ्रॉम होम में नहीं कर सकते। हमारा हर इंजीनियर लैब में मौजूद होता है। जब हम किसी मिशन की बात करते हैं तो हर टेक्नीशियन, एम्प्लॉई एक साथ काम करता है।

EOS01 की क्या खासियत?

यह रडार इमेज‍िंग सैटेलाइट है। इसका सिंथेटिक अपरचर रडार बादलों के पार भी देख सकेगा। यह दिन-रात और हर मौसम में फोटो ले सकेगा। इससे आसमान से देश की सीमाओं पर नजर रखने में मदद मिलेगी। साथ ही एग्रीकल्चर-फॉरेस्ट्री, मिट्टी की नमी पता करने और डिजास्टर मैनेजमेंट में भी सपोर्ट करेगा।

चंद्रयान-2 के बाद चौथी और ISRO से तीसरी लॉन्चिंग

मिशन तारीख लॉन्चिंग स्टेशन
Chandrayaan-2 22 जुलाई ISRO
Cartosat-3 27 नवंबर 2019 ISRO
RISAT-4BR1 11 दिसंबर 2019 ISRO
GSAT-30 17 जनवरी 2020 फ्रेंच गुयाना
EOS01 7 नवंबर 2020 ISRO

शनिवार की लॉन्चिंग के साथ ISRO के विदेशी सैटलाइट भेजने का आंकड़ा 328 हो गया है। यह ISRO का 51वां मिशन था। ISRO ने अपनी वेबसाइट, यूट्यूब चैनल, फेसबुक और ट्विटर पेज पर LIVE टेलीकास्ट भी किया।

विक्रम साराभाई स्पेस रिसर्च सेंटर के डायरेक्टर एस सोमनाथ ने बताया था कि PSLV-C49 के बाद दिसंबर में PSLV-C50 लॉन्च करने की योजना है। एक लॉन्च के बाद दूसरे के लिए तैयारी करने में करीब 30 दिन का वक्त लगता है।

Social Share

Advertisement