• breaking
  • News
  • बिहार में वोटिंग : शाम 5 बजे तक 52.24% वोटिंग, 2010 के मुकाबले 1% ज्यादा, लेकिन पिछली बार से 3% कम

बिहार में वोटिंग : शाम 5 बजे तक 52.24% वोटिंग, 2010 के मुकाबले 1% ज्यादा, लेकिन पिछली बार से 3% कम

4 years ago
280

 

पटना, 28 अक्टूबर 2020 /   बिहार में आज पहले फेज में 71 सीटों पर वोटिंग खत्म हो चुकी है। शाम 5 बजे तक करीब 52% मतदान हुआ। फाइनल आंकड़े रात तक आएंगे। इन 71 सीटों पर 2015 विधानसभा चुनाव में 54.94% वोट पड़े थे। लोकसभा चुनाव में इन सीटों पर 53.54% वोट डाले गए थे। 2010 के विधानसभा चुनाव में इन पर 50.67% वोटिंग हुई थी यानी इस बार वोटिंग 2015 के मुकाबले करीब 3% कम और 2010 के मुकाबले करीब 1% ज्यादा है।

वोटिंग के दौरान भोजपुर में शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के सहजौली गांव में बूथ कैप्चरिंग को लेकर दो प्रत्याशियों के समर्थकों में खूनी झड़प हुई। इसमें 6 लोग घायल हुए हैं और एक की हालत नाजुक बताई जा रही है। उधर, लखीसराय के बालगुदर और भोजपुर के तरारी में 3 हजार से ज्यादा लोगों ने चुनाव का बहिष्कार कर दिया। यहां के वोटर अपने इलाके में सड़क और स्कूल नहीं बनने से नाराज हैं।

 

Social Share

Advertisement