• breaking
  • News
  • राजमाता विजयाराजे सिंधिया की जन्म शताब्दी पर PM मोदी ने जारी किया 100 रुपये का सिक्का

राजमाता विजयाराजे सिंधिया की जन्म शताब्दी पर PM मोदी ने जारी किया 100 रुपये का सिक्का

4 years ago
317

 

 

नई दिल्ली, 12 अक्टूबर 2020 /   ग्वालियर राजघराने की राजमाता विजयाराजे सिंधिया के जन्म शताब्दी वर्ष का सोमवार को समापन हो गया. राजमाता विजयाराजे सिंधिया के जन्म शताब्दी वर्ष के समापन समारोह में 100 रुपये का सिक्का जारी किया गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजमाता की स्मृति में यह सिक्का जारी किया.

इस अवसर पर अपने संबोधन में पीएम मोदी ने राजमाता विजयाराजे सिंधिया को वात्सल्य की मूर्ति के साथ ही निर्णायक नेता और कुशल प्रशासक बताया. पीएम मोदी ने कहा कि राजमाता विजयाराजे सिंधिया उन कुछ नेताओं में से एक थीं, जिन्होंने पिछली शताब्दी में भारत को दिशा दी. उन्होंने कहा कि साधना राजमाता के अंतर्मन में रची बसी थी और वह एक आध्यात्मिक व्यक्तित्व थीं.

पीएम मोदी ने जनसंघ के जमाने के एक प्रसंग की चर्चा करते हुए कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी और लाल कृष्ण आडवाणी ने एक बार खुद राजमाता से जनसंघ का अध्यक्ष पद स्वीकार करने का आग्रह किया था, लेकिन उन्होंने यह विनम्रता से ठुकरा दिया था. स्वतंत्रता से पहले विदेशी कपड़ों की होली जलाने से लेकर राम मंदिर आंदोलन तक राजमाता के अनुभवों का विस्तार व्यापक रहा है.

बता दें कि राजमाता विजयाराजे सिंधिया का जन्म 12 अक्टूबर 1919 को हुआ था. 12 अक्टूबर 2019 को राजमाता विजयाराजे सिंधिया के जन्म को 100 साल पूरे होने के बाद जन्मशताब्दी वर्ष मनाया जा रहा था, जिसके समापन समारोह में पीएम मोदी ने भी सहभागिता की. राजमाता विजयाराजे सिंधिया उन नेताओं में शामिल रही हैं, जिन्हें मध्य प्रदेश में जनसंघ को खड़ा करने का श्रेय दिया जाता है.

Social Share

Advertisement