• breaking
  • News
  • 12 अप्रैल को प्रधानमंत्री मोदी देंगे राजस्थान को पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात

12 अप्रैल को प्रधानमंत्री मोदी देंगे राजस्थान को पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात

2 years ago
70

प्रधानमंत्री 12 अप्रैल को देंगे राजस्थान को पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात - Azad Sipahi

11 अप्रैल 2023/  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 अप्रैल को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राजस्थान की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। उद्घाटन ट्रेन जयपुर और दिल्ली कैंट रेलवे स्टेशन के बीच चलेगी। यह जानकारी पीएमओ द्वारा दी गई है। वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों में कवच तकनीक सहित कई सुरक्षा विशेषताएं हैं। कवच प्रणाली रेल पटरियों पर ट्रेनों की टक्कर जैसी दुर्घटनाओं को रोकने में मदद करती है। रिक्लाइनिंग सीटों के अलावा एग्जीक्यूटिव कोच में 180 डिग्री घूमने वाली सीटों की भी सुविधा उपल्बध है। इसमें जीपीएस आधारित ऑडियो-विजुअल यात्री सूचना प्रणाली, मनोरंजन उद्देश्यों के लिए ऑनबोर्ड हॉटस्पॉट वाई-फाई और आरामदायक बैठने वाली सीटें है।

180 डिग्री घूमने वाली सीटों से लैस

स्वदेशी रूप से डिजाइन की गई नई वंदे भारत दिखने में भी शानदार है। लंबे सफर के लिए ये ट्रेन काफी अच्छी मानी जा रही है। एग्जीक्यूटिव कोचों को 180 डिग्री घूमने वाली सीटों से लैस किया गया। वंदे भारत ट्रेन में 16 कोच होंगे। इसमें 12 चेयर कार, 2 एग्जीक्यूटिव और दो लोकोपायलट कोच होंगे। चेयर कार में 78 और एग्जीक्यूटिव कोच में 52 सीटें होंगी। इसमें 1196 यात्री सफर कर सकेंगे।

भारत में इन 10 रूटों पर दौड़ रही वंदे भारत एक्सप्रेस

नई दिल्ली – वाराणसी वंदे भारत एक्‍सप्रेस न

ई दिल्‍ली-माता वैष्‍णो देवी वंदे भारत एक्‍सप्रेस

गांधीनगर-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन

नई दिल्ली-अंब-अंदौरा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन

चेन्नई-मैसूर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन

नागपुर-बिलासपुर वंदे भारत ट्रेन

हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत ट्रेन

सिकंदराबाद- विशाखापट्टनम वंदे भारत एक्स्प्रेस

मुंबई-सोलापुर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन

मुंबई-शिरडी वंदे भारत एक्सप्रेस

 

Social Share

Advertisement