महाकाल मंदिर में शीघ्र दर्शन, भस्म आरती व अभिषेक की आनलाइन बुकिंग करा सकेंगे भक्त
उज्जैन 04 जनवरी 2023/ देश विदेश में रहने वाले भक्त उज्जैन आने से पहले भगवान महाकाल के शीघ्र दर्शन, भस्म आरती तथा अभिषेक की आनलाइन बुकिंग करा सकेंगे। मंदिर समिति की नई वेबसाइट पर यह सुविधा एक सप्ताह के भीतर शुरू होने वाली है। मंदिर की आइटी शाखा के प्रभारी अधिकारी राजकुमार सिंह ने बताया महाकाल दर्शन करने आने वाले भक्तों को घर बैठे अभिषेक-पूजन व दर्शन की बुकिंग की आनलाइन सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। श्रद्धालु जिस तारीख को महाकाल दर्शन करने आ रहे हैं, उस दिन की आनलाइन दर्शन, अभिषेक व भस्म आरती की अनुमति करा सकते हैं। इस व्यवस्था से भक्त बिना किसी परेशानी के दर्शन पूजन कर सकते हैं।
आफलाइन व्यवस्था में उन्हें अलग-अलग काउंटरों पर जाकर शीघ्र दर्शन टिकट, भस्म आरती की बुकिंग तथा अभिषेक के लिए रसीद कटवानी पड़ती है। इससे समय अधिक लगता है तथा अनावश्यक परेशानी भी होती है। आनलाइन बुकिंग की सुविधा एक सप्ताह के भीतर शुरू हो जाएगी।
महाकाल मंदिर में 22 पुरोहित भक्तों को भगवान महाकाल का अभिषेक पूजन कराते हैं। आनलाइन व्यवस्था में 22 पुरोहितों के नामों की सूची अपलोड की गई है। साफ्टवेयर में इस प्रकार का सिस्टम है कि दर्शनार्थी अभिषेक की आनलाइन बुकिंग कराएंगे तो सूची अनुसार पुजारियों की बुकिंग होती जाएगी। मंदिर पहुंचने पर दर्शनार्थी संबंधित पुरोहित को फोन लगाएंगे और पुरोहित उनसे संपर्क कर उन्हें पूजन अभिषेक कराएंगे।
महाकाल मंदिर में मंगलवार से भीड़ की स्थित सामान्य हो गई है। मंदिर प्रशासन ने भीड़ कम होने पर प्रोटोकाल के तहत आने वाले श्रद्धालुओं को नंदी मंडपम में प्रवेश देना शुरू कर दिया है। बताया जाता है पांच जनवरी को गर्भगृह में प्रवेश प्रतिबंधित रखने के निर्णय की समय सीमा समाप्त होने के बाद 1500 रुपये की रसीद पर गर्भगृह में प्रवेश की शुरुआत हो सकती है।