• breaking
  • News
  • महाकालेश्वर मंदिर के गर्भगृह में आज से 13 दिनों तक श्रद्धालुओं के प्रवेश पर रोक

महाकालेश्वर मंदिर के गर्भगृह में आज से 13 दिनों तक श्रद्धालुओं के प्रवेश पर रोक

2 years ago
83

Madhya Pradesh Ban On Entry Of Devotees In Sanctorum Of Mahakaleshwar Temple Till January 5 Know Reason | Ujjain News: महाकालेश्वर मंदिर के गर्भगृह में 5 जनवरी तक श्रद्धालुओं के प्रवेश पर

उज्जैन, 24 सितंबर 2022/ मध्य प्रदेश के उज्जैन में क्रिसमस की छुट्टियों और नए साल के दौरान प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में भक्तों की संख्या तेजी से बढ़ने की संभावना को देखते हुए मंदिर की प्रबंधन समिति ने शनिवार से अगले 13 दिनों तक इसके गर्भगृह में लोगों के प्रवेश पर रोक लगाने का फैसला किया है।

मंदिर समिति के एक पदाधिकारी ने बताया कि गर्भगृह में प्रवेश पर प्रतिबंध पांच जनवरी तक लागू रहेगा। मंदिर प्रबंधन समिति के अध्यक्ष एवं जिलाधिकारी आशीष सिंह ने कहा, ‘‘साल के अंतिम सप्ताह में छुट्टियों के चलते महाकाल लोक और महाकाल दर्शन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना को देखते हए 24 दिसंबर से पांच जनवरी तक गर्भगृह में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।’’

इससे पहले, एक अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा कारणों से 20 दिसंबर से इस मंदिर के अंदर मोबाइल फोन ले जाने पर प्रतिबंध रहेगा। महाकालेश्वर मंदिर देश के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है और यहां दर्शन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं।

Social Share

Advertisement