स्वास्थ्य मंत्री की चिट्ठी पर राहुल गांधी का जवाब, ‘ये भारत जोड़ो यात्रा रोकने का बहाना’
22 दिसंबर 2022/ एक तरफ दुनिया भर में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं और सरकारों की चिंता बढ़ गई है, तो दूसरी ओर भारत में इसे राजनीति का मुद्दा बनाया जा रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया की चिट्ठी पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने गुरुवार को प्रतिक्रिया दी। हरियाणा के नूंह में मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि केन्द्र सरकार कोरोना का भय दिखाकर उनकी यात्रा रोकना चाहती है। राहुल गांधी ने कहा, “मुझे चिट्ठी लिखी गई है कि यात्रा बंद करो, कोविड आ रहा है। लेकिन यह यात्रा रोकने के लिए बहाना बनाया जा रहा है। ये सब बहाने हैं, ये भारत की सच्चाई से डर गए हैं।” उन्होंने कहा कि कि आप जितनी कोशिश कर लो हम टूटने वाले नहीं हैं।
महंगाई का उठाया मुद्दा
राहुल गांधी ने माइक ऑफ करने का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि लोकसभा में जब हम बोलने जाते हैं तो मेरा माइक ऑफ कर देते हैं। कांग्रेस सांसद ने महंगाई के मुद्दे पर भी केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि महंगाई और बेरोजगारी पर आपलोग मोदी जी से बात कीजिए। नरेंद्र मोदी के सामने कोई खड़ा होता है तो नरेंद्र मोदी उसका मुकाबला नहीं कर पाते हैं और भाग जाते हैं। उन्होंने कहा कि इसीलिए मोदी जी कभी प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं करते हैं।