• breaking
  • News
  • महाराष्ट्र में बप्पा की विदाई का सिलसिला शुरू, बड़ी प्रतिमाओं को जुलूस के साथ ले जा रहे श्रद्धालु

महाराष्ट्र में बप्पा की विदाई का सिलसिला शुरू, बड़ी प्रतिमाओं को जुलूस के साथ ले जा रहे श्रद्धालु

2 years ago
100

Ganesh Visarjan 2021 Do Ganpati immersion on Anant Chaturdashi with these rituals know the auspicious time of Ganesh Visarjan - Ganpati Visarjan 2021: अनंत चतुर्दशी पर इन विधि विधान से करें गणपति

09 सितंबर 2022/  आज अनंत चतुर्दशी है। 31 अगस्त से विराजमान गणेशजी को विदा करने का दिन। इन 10 दिनों में त्यौहार की रौनक हर राज्य, शहर और हर घर में रही। बप्पा के आने के बाद से ही बच्चे हों या बड़े-बूढ़े सभी के चेहरे पर एक अलग ही खुशी नजर आती है। रोज उनकी पूजा करना, प्रसाद वितरण करना, पंडालों में अगल-अलग कार्यक्रम होना, लेकिन जैसे ही बप्पा को विदा करने का दिन आता है, एक उदासी सा माहौल छा जाता है और उनके अगले वर्ष जल्दी आने की कामना की जाती है।

वैसे तो हर राज्य में ये उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है, लेकिन महाराष्ट्र में इस पर्व का अलग ही महत्व है। यहां बप्पा के आने के बाद से ही हर शहर हर घर में खुशी तो होती ही है, साथ ही पूरे राज्य में भारी भीड़ उमड़ती है। गणेश जी की बड़ी-बड़ी मूर्तियां विराजमान की जाती हैं। जुलूस निकाले जाते हैं। ये खुशहाल नजारा बप्पा के विराजमान होने से लेकर विसर्जित होने तक रहता है।

क्यों करते हैं गणेश विसर्जन

काशी के ज्योतिषाचार्य चक्रपाणि भट्ट बताते हैं कि गणेश जी ने लगातार 10 दिनों तक महाभारत की रचना की थी, जिससे उनका शरीर तपने लगा था, तब वेद व्यास जी उनको एक जल स्रोत के पास ले गए और वहां पर उनको जल में स्नान कराया। इससे गणेश जी को बहुत आराम मिला। उस दिन अनंत चतुर्दशी थी। तब से इस तिथि पर गणेश जी का विसर्जन होने लगा। धार्मिक मान्यता ये भी है कि विधि पूर्वक इनका विसर्जन करने से साल भर भक्तों के घर में कोई संकट नहीं आता है।

Social Share

Advertisement