• breaking
  • News
  • उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग पूरी : धनखड़ को जिताने के लिए BJP के वोट ही काफी

उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग पूरी : धनखड़ को जिताने के लिए BJP के वोट ही काफी

2 years ago
128

Vice President Election Will Be Elected After President Know Process Victory And Defeat Difference News In Hindi - Vice-president Election: राष्ट्रपति के बाद होगा उपराष्ट्रपति का चुनाव, जानिए दोनों में ...

नई दिल्ली, 06 अगस्त 2022/ देश के 14वें उपराष्ट्रपति के लिए शनिवार शाम 5 बजे वोटिंग खत्म हुई। वोटिंग की शुरुआत सुबह 10 बजे हुई थी। NDA की ओर से जगदीप धनखड़ और विपक्ष की ओर से मार्गरेट अल्वा उम्मीदवार हैं। इसमें संसद के दोनों सदनों के सदस्य वोट किया। वोटिंग के तुरंत बाद ही काउंटिंग शुरू हो गई।

जानकारी के मुताबिक, शाम 3 बजे तक 93% से अधिक वोट डाले जा चुके हैं। संसद में दोनों सदनों को मिलाकर कुल 788 सदस्य हैं। वहीं, TMC के 39 सांसदों (23 लोकसभा+16 राज्यसभा) ने वोटिंग में हिस्सा नहीं लिया। आंकड़ों के हिसाब से NDA कैंडिडेट धनखड़ की जीत के लिए BJP के ही वोट काफी है। BJP के दोनों सदनों में 394 सांसद हैं, यह बहुमत के आंकड़े से ज्यादा है।

780 का निर्वाचन मंडल, 741 सांसद हिस्सा लेंगे
अभी लोकसभा में 543 सांसद हैं, जबकि राज्यसभा में 245 में से 8 सीटें खाली हैं। यानी निर्वाचन मंडल 780 सांसदों का है। ममता की पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने चुनाव से दूर रहने की बात कही है। TMC के 39 सांसद हैं। इस तरह 741 सांसद वोटिंग में हिस्सा लेंगे। अगर यह सभी सांसद वोटिंग में हिस्सा लेते हैं तो बहुमत का आंकड़ा 371 रहेगा।

BJP के सांसदों से ही जीतते दिख रहे धनखड़
BJP के अपने 394 सांसद हैं, यह संख्या बहुमत के आंकड़े से ज्यादा है। इस तरह से देखा जाए तो BJP अकेले ही जगदीप धनखड़ को जितवा सकती है। उधर, बात NDA की करें तो 441 सांसद हैं, 5 मनोनीत का भी साथ मिला हुआ है। इस तरह से धनखड़ के पक्ष में 446 वोट हो जाते हैं। इन सभी वोटों से NDA जीत के अंतर बढ़ाना चाहेगी।

Social Share

Advertisement