अब 31 जुलाई तक PM किसान योजना के लिए करा सकेंगे ई-केवाईसी, यहां देखें इसकी प्रोसेस
नई दिल्ली, 07 जून 2022/ PM किसान योजना का लाभ ले रहे किसान अब 31 जुलाई तक e-kyc करा सकेंगे। पहले इसकी आखिरी तारीख 31 मई थी, जिसे अब बढ़ा दिया गया है। अब इस तारीख से पहले e-kyc की प्रकिया पूरी नहीं करने वाले किसानों के अगली किस्त का पैसा नहीं मिलेगा।
घर बैठे कर सकते हैं e-kyc
किसान दो तरीकों से PM किसान के लिए e-kyc पूरी कर सकते हैं। किसान अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) पर जाकर भी अपनी e-kyc करवा सकते हैं। इसके अलावा e-kyc प्रक्रिया घर बैठे ऑनलाइन PM किसान की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से पूरी की जा सकती है। इसके लिए आपके आधार कार्ड में आपका मोबाइल नंबल लिंक होना चाहिए। लिंक होने के बाद आप लैपटॉप, मोबाइल से OTP के जरिए e-kyc घर बैठे पूरी कर सकते हैं।
ये है e-kyc की प्रोसेस
ऑफिशियल वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं
यहां e-kyc का विकल्प चुनना होगा
इसके बाद अपना आधार नंबर और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा
अब आपके मोबाइल पर एक OTP आएगा OTP दर्ज करने के बाद एक और आधार OTP आएगा
आधार OTP दर्ज करने के बाद ये प्रोसेस पूरी हो जाएगी
ऐसे चेक करें स्टेट्स
यदि आपने इस स्कीम के लिए रजिस्टर किया है तो आप PM किसान पोर्टल पर जाकर अपना नाम चेक कर सकते हैं। नाम चेक करने की ये है प्रोसेस…
सबसे पहले PM किसान की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं।
वेबसाइट खुलने के बाद फार्मर कॉर्नर में जाकर लाभार्थी सूची पर क्लिक करें।
इसके बाद अपने राज्य, जिला, उप जिला, ब्लॉक और गांव की जानकारी दर्ज करें।
इसके बाद आपको Get Report पर क्लिक करना होगा। इस रिपोर्ट में आपके गांव के सभी लाभार्थियों की जानकारी मिल जाएगी।
इस लिस्ट में आप अपना नाम चेक कर सकते हैं।
क्या है प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना?
इस योजना के तहत छोटे और सीमांत किसानों को 2-2 हजार रुपए की तीन किस्तें साल में (कुल 6,000 रुपए) दी जाती हैं। योजना के पात्र लाभार्थी कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) के जरिए भी अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। इसके अलावा स्थानीय पटवारी, राजस्व अधिकारी और योजना के लिए राज्य सरकार की ओर से नामित नोडल अधिकारी ही किसानों का रजिस्ट्रेशन कर रहे हैं।