कांग्रेस चिंतन शिविर में राहुल बोले- भाजपा में बोलने की आजादी नहीं, हमारी पार्टी में सभी की सुनी जाती है
उदयपुर, 15 मई 2022/ कांग्रेस के चिंतन शिविर में राहुल गांधी ने भाजपा पर हमला बोला है। राहुल गांधी ने कहा, “भाजपा से हमारी पार्टी में आए कई नेताओं ने मुझे बताया कि भाजपा में दलित के तौर पर उनकी कोई जगह नहीं थी। वहां यह बताया जाता है कि क्या बोलना है और क्या नहीं। भाजपा में दलित समाज का अपमान होता है। हम कांग्रेस में बातचीत का मौका देते हैं। हम हर दिन यह काम करते हैं। इसके पीछे एक कारण है। कांग्रेस के डीएनए में इस देश के लोगों से बातचीत करना है। भले ही वो किसी भी जाति, धर्म और जगह के हों।’ चिंतन शिविर में राहुल गांधी ने राज्यों के मंत्रियों व नेताओं के साथ भी अनौपचारिक मुलाकात की।
मिशन 2024 समेत 10 राज्यों के विधानसभा चुनाव पर फोकस
कांग्रेस का फोकस 2024 से पहले होने वाले 10 राज्यों के विधानसभा चुनावों पर है। इनमें राजस्थान, गुजरात, मध्यप्रदेश, कर्नाटक, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, त्रिपुरा, मेघालय, नागालैंड, तेलंगाना शामिल हैं। बैठक में गुजरात प्रभारी रघु शर्मा ने कहा कि अगर हम हिमाचल और गुजरात में नहीं जीते, तो 2024 का चुनाव भूल जाइए।