• breaking
  • News
  • कांग्रेस संसदीय दल की बैठक में सोनिया गांधी बोलीं- हाल ही के चुनाव परिणाम दर्दनाक थे, बीजेपी पर साधा निशाना

कांग्रेस संसदीय दल की बैठक में सोनिया गांधी बोलीं- हाल ही के चुनाव परिणाम दर्दनाक थे, बीजेपी पर साधा निशाना

3 years ago
169

Sonia Gandhi Looks to Set House in Order With Call for Unity; Notes  'Shocking, Painful' Poll Debacle

 

 

05 अप्रैल 2022/   कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मंगलवार को कांग्रेस संसदीय दल की बैठक की अध्यक्षता की। सोनिया गांधी ने बैठक में कहा कि हाल ही के चुनाव परिणाम चौंकाने वाले और दर्दनाक थे, लेकिन वह इस पर काम कर रही थीं कि संगठन को कैसे मजबूत किया जाए। मैं अच्छी तरह से जानती हूं कि हाल के चुनाव परिणामों से आप कितने निराश हैं। वे दोनों चौंकाने वाले और दर्दनाक रहे हैं।

मुझे अपने संगठन को मजबूत करने के बारे में कई सुझाव मिले हैं। कई प्रासंगिक हैं और मैं उन पर काम कर रही हूं। सोनिया गांधी ने कहा कि आगे की राह पहले से कहीं ज्यादा चुनौतीपूर्ण थी। उन्होंने पार्टी सदस्यों से लचीला और एकजुट रहने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि हमारा पुनरुत्थान केवल हमारे लिए ही महत्व का विषय नहीं है, वास्तव में यह हमारे लोकतंत्र और समाज के लिए बहुत जरूरी है।

सोनिया गांधी ने भाजपा पर साधा निशाना

सोनिया गांधी ने फेक न्यूज और विकृत (Distorted) इतिहास से भरे उसके ‘विभाजनकारी और ध्रुवीकरण के एजेंडे’ को लेकर बीजेपी पर हमला बोला। सोनिया गांधी ने पार्टी के सांसदों से नफरत और पूर्वाग्रह की इन ताकतों का सामना करने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा है कि हम उन्हें सदियों से हमारे विविध समाज को बनाए रखने और समृद्ध करने वाली मित्रता और सद्भाव के बंधन को नुकसान नहीं पहुंचाने देंगे। सोनिया गांधी ने कहा कि सत्ताधारी पार्टी की खुली धमकियां और रणनीति कांग्रेस को डरा और चुप नहीं करा पाएगी।

सोनिया गांधी ने बीजेपी पर श्रम कानूनों को कमजोर करने का आरोप लगाया

सोनिया गांधी ने देश की अर्थव्यवस्था और संबंधित मुद्दों पर बोलते हुए कहा कि सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम एक अनिश्चित स्थिति में हैं। उन्होंने इस बात पर भी प्रकाश डाला कि आवश्यक वस्तुओं की कीमतें बढ़ रही हैं। सोनिया ने बीजेपी पर श्रम कानूनों को कमजोर करने का आरोप भी लगाया।

सोनिया गांधी ने निजीकरण को लेकर भी मोदी सरकार पर हमला बोला है। उनका कहना है कि सब कुछ फैंसी नाम के तहत बेचा जा रहा है। सोनिया गांधी ने कहा कि कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार की पहल- मनरेगा और राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम- दूसरी ओर लोगों के लिए उद्धारकर्ता साबित हुई है।

Social Share

Advertisement