• breaking
  • News
  • SBI ने स्पेशलिस्ट केडर ऑफिसरों के पदों पर निकली बंपर भर्ती, ऐसे करें अप्लाई…

SBI ने स्पेशलिस्ट केडर ऑफिसरों के पदों पर निकली बंपर भर्ती, ऐसे करें अप्लाई…

3 years ago
176

SBI में निकली बंपर भर्ती, ग्रेजुएट पास कर सकते है आवेदन… – Etoinews

नई दिल्ली, 07 मार्च 2022/ भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने स्पेशलिस्ट केडर ऑफिसरों के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. नोटिफिकेशन के अनुसार, कुल 4 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. आवेदन की प्रक्रिया 4 मार्च से शुरू हो चुकी है. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in/web/career पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

महत्वपूर्ण तारीखें
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख 4 मार्च 2022
ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख 31 मार्च 2022

ऐसे करें अप्लाई –

इस वैकेंसी में आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट- sbi.co.in पर जाएं.
वेबसाइट की होम पेज पर Current Vacancy पर क्लिक करें.
अब  ‘RECRUITMENT OF SPECIALIST CADRE OFFICERS ON CONTRACTUAL BASIS’ के लिंक पर जाएं.
यहां मांगी गई डिटेल भरकर रजिस्ट्रेशन कर लें.
रजिस्ट्रेशन के बाद एप्लीकेशन फॉर्म भर लें.
आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद प्रिंट जरूर लें लें.

आयु सीमा –
भारतीय स्टेट बैंक में मुख्य सूचना अधिकारी और चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर के पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 55 वर्ष होनी चाहिए. वहीं डिप्टी चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर और डिप्टी चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर के पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 45 वर्ष होनी चाहिए. सरकारी नियमों के अनुसार, आरक्षित वर्ग के लिए छूट दी गई है.

शैक्षणिक योग्यता –
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग की बैचलर या मास्टर डिग्री होनी चाहिए. जिन उम्मीदवारों के पास एमबीए की डिग्री है उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी.

SBI SCO RECRUITMENT 2022: पदों का विवरण –

मुख्य सूचना अधिकारी – 1 पद
चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर – 1 पद
डिप्टी चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर (ई-चैनल) – 1 पद
डिप्टी चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर (कोर बैंकिंग) – 1 पद

आवेदन शुल्क –
आरक्षित श्रेणियों के पुरुष उम्मीदवारों को कोई आवेदन शुल्क देने की जरूरत नहीं है . वहीं सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग पुरुष और ईडबल्यूएस उम्मीदवारों को 750 रुपये देना होगा. वहीं परीक्षा शुल्क का भुगतान केवल डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड / नेट बैंकिंग के माध्यम से किया जाएगा

Social Share

Advertisement