यूपी विधानसभा चुनाव के लिए आज छठवें चरण की वोटिंग
3 years ago
172
0
3 मार्च 2022/ यूपी में आज यानी 3 मार्च को विधानसभा चुनाव के छठवें चरण में में 57 सीटों पर मतदान होगा। इस चरण में 10 जिलों की 57 सीटों पर वोटिंग होगी। चुनाव का यह चरण काफी अहम माना जा रहा है कि क्योंकि इसमें राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की गोरखपुर सदर सीट पर भी वोटिंग होगी। वहीं बीजेपी से समाजवादी पार्टी में आए पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य की फाजिलनगर सीट पर भी जनता अपना फैसला करेगी।
यूपी में अब तक पांच चरणों में मतदान हो चुके हैं। इनमें प्रदेश की 57 जिलों की 292 विधानसभा सीटों पर मतदाता अपना फैसला दे चुके हैं। आज छठवें चरण के बाद सातवें चरण के लिए मतदान 7 मार्च को होगा, वहीं 10 मार्च को काउंटिंग होगी।
Advertisement



