• breaking
  • News
  • हरे रंग के कपड़े से क्यों ढंकी होती हैं कंस्ट्रक्शन साइट्स, जानिए इसके पीछे के कारण

हरे रंग के कपड़े से क्यों ढंकी होती हैं कंस्ट्रक्शन साइट्स, जानिए इसके पीछे के कारण

3 years ago
182

Knowledge News: हरे रंग के कपड़े से क्यों ढंकी होती हैं कंस्ट्रक्शन साइट्स, जानिए इसके पीछे के कारण

28 फरवरी 2022/  आपने अक्सर राह चलते कई सारी कंस्ट्रक्शन साइट्स (Construction Sites) देखी होंगी। इन निर्माणाधीन इमारतों पर हरे रंग का कपड़ा (Green Color Cloth) पड़ा होता है। आपकी नजर कई बार इस हरे रंग के पर्दे से ढकी हुई इमारतों पर पड़ी होगी, पर क्या आपने कभी सोचा है कि निर्माणाधीन इमारतों को इससे क्यों ढका जाता है। हम में से कई लोग अक्सर इस बारे में सोचते हैं। अपनी इस स्टोरी में हम आपको बताएंगे कि इन इमारतों को हरे रंग के कपड़े से क्यों ढका जाता है।

निर्माण प्रक्रिया को छिपाने के लिए, ताकि लोगों को सामने जब बिल्डिंग पूरी तरह तैयार हो जाए तभी सामने आए।

यह हरे रंग का कपड़ा सुरक्षा जाल के रूप में कार्य करता है। इसके कारण मलबा और धूल के कण नीचे और आसपास के लोगों पर गिरने से रुक जाते हैं। इसके साथ ही ये धूल पर कंट्रोल करते हुए वातावरण को प्रदूषित होनें से भी बचाता है।

इसका प्रयोग आम जनता को चल रही निर्माण गतिविधियों के प्रति जागरूक करनें और आवश्यकतानुसार सुरक्षा उपाय करने के लिए सतर्क रहनें के उद्देश्य से किया जाता है।

इसके कारण काफी ऊंचाई पर काम करने वाले लोग आराम से बिना किसी डर के अपना काम कर पाते हैं। दरअसल कई लोगों को ऊंचाई से डर लगता है और उसे देखकर उन्हें चक्कर आने लगते हैं, ऐसे में उनके लिए ऊंचाई पर काम करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है।

वहीं अगर ये कपड़े से ढकी हुई होती है तो वहां काम करने वाले लोग आसानी से अपना काम कर पाते हैं। ये हरे रंग का कवर वर्कर्स को सीधी हवा के झोंकों से बचाता है और इसके कारण कंक्रीट तेजी से सूखने से भी बचा जाता है।

इसके साथ ही हरे रंग के कारण सीधी धूप वहां काम करने वाले लोगों पर नहीं पड़ती और ये कलर आपके दिमाग को ठंडा महसूस करता है ।

आखिर हरा रंग ही क्यों ?

अब आप सोच रहे होंगे कि सिर्फ हरा कलर ही क्यों ये काम तो किसी कलर का भी कपड़ा काम कर सकता है। तो अगर विज्ञान के दृष्टीकोण से समझा जाए तो हरे रंग की वेवलेंथ 550 नैनोमीटर की होती है, जिसका मतलब है कि ये काफी दूर से ही दिखाई दे जानें वाला कलर है। लेकिन अब आपके दिमाग में आएगा कि लाल कलर की वेवलेंथ तो इससे ज्यादा होती है तो उसे क्यों नहीं इस्तेमाल में लाया जाता। इस सवाल का जवाब ये है कि लाल रंग को पहले ही खतरे का निशान माना जाता है और इसे खतरे की सूचना देनें के लिए किया जाता है। इसके अलावा हरे कलर का हमारी आंखो पर एक सूदिंग इफेक्ट पड़ता है, जिसका मतलब है कि गर्मियों में ये हमारे दिमाग को राहत देने का काम भी करता है। जिसका मोटा मोटी मतलब ये हुआ कि ये किसी भी दूर से आने वाले व्यक्ति को आसानी से दिखाई दे जाता है, जिसके कारण वहां पर काम करने वाले लोग और निर्माणाधीन इमारत के पास से गुजरने वाले दोनों की सुरक्षा बनीं रहती है। इसके साथ ही ये वहां पर मौजूद लोगों को गर्मी से भी बचाता है। इस कारण निर्माणाधीन इमारत को हरे रंग के कपड़े से ढका जाना अनिवार्य है।

Social Share

Advertisement