• breaking
  • News
  • भारत का पहला विदेशी बैंक बिकने को तैयार जल्द हो सकती है घोषणा

भारत का पहला विदेशी बैंक बिकने को तैयार जल्द हो सकती है घोषणा

3 years ago
537
Axis Bank ने सिटी बैंक के उपभोक्ता कारोबार को खरीदने के लिए लगाई सबसे बड़ी  बोली

नई दिल्ली, 14 फरवरी 2022/   सिटी बैंक भारत में अपना रिटेल बैंकिंग बेच रहा है। इसकी घोषणा सिटी बैंक 16 अपैल 2021 में ही कर चुका है। सूत्रों के हिसाब से एक्सिस बैंक, सिटी बैंक को खरीद सकता है। इसकी डील जल्द ही फाइनल हो सकती है, जिसके बाद इसकी घोषणा की जाएगी। एक्सिस बैंक लगभग 2.5 बिलियन डॉलर में सिटी बैंक खरीद सकता है। सिटी बैंक भारत में कारोबार शुरू करने वाला पहला विदेशी बैंक है। इसकी शुरुआत भारत में 1902 में हुई थी। अगर यह डील फाइनल होती है तो सिटी बैंक के ग्राहक के रूप में हम पर क्या असर होगा। क्या अकाउंट में रखे पैसों को क्या हमें निकलना पड़ेगा? मेरे पैसे सुरक्षित तो हैं ना। मेरे पास सिटी बैंक का क्रैडिट कार्ड इसका क्या होगा। आइए जानते हैं इस डील के बाद ग्राहक के रूप में आप पर क्या असर पड़ेगा।

अगर आपका अकाउंट सिटी बैंक में है, या फिर आप सिटी बैंक के क्रैडिट कार्ड यूजर हैं तो आपको किसी भी प्रकार की चिंता करने की जरूरत नहीं है। दोनों ही बैंक यह डील करने के लिए सबसे पहले भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के पास जाएंगे। इस डील से जुड़ी सभी जानकारी RBI के साथ साझा करेंगे। RBI के अप्रूवल के बाद ही कोई भी प्रोसेस हो सकेगी। ग्राहकों को कुछ करना है या नहीं इसके लिए RBI व दोनों बैंक आपको सही समय में बताएंगे।

जब तक यह डील की प्रोसेस नहीं होती आप सिटी बैंक की सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं। आप इसमें खाता बंद व खुलवा सकते हैं। आपका पैसा पूरी तरह से सुरक्षित है। इसी प्रकार क्रैडिट कार्ड होल्डर्स भी सुविधाओं का आनंद ले सकते हैं । आपको किसी भी प्रकार की चिंता करने की जरूरत नहीं है।

एक्सिस बैंक को क्या होगा फायदा
अगर एक्सिस बैंक और सिटी बैंक के बीच यह डील होती है तो एक्सिस बैंक के अकाउंट होल्डर्स, कैडिट कार्ड होल्डर्स की संख्या बढ़ेगी। सिटी बैंक का बैंकिंग साथ कई प्रकार बिजनेस हैं। डील के बारे में ज्यादा जानकारी आने के बाद ही बताया जा सकता है कि वह कौन-कौन से बिजनेस को बैच रहा है।

Social Share

Advertisement