लाइफ में बच्चे के आने के बाद ये बदलाव रिलेशन में बन सकते हैं खटास की वजह
22 जनवरी 2022/ आजकल पति-पत्नी अपने जीवन में बच्चे के आने से पहले खुद को पूरी तरह से तैयार करने की कोशिशों में जुटे रहते हैं. वे खुद को बच्चे के लिए तैयार करने के लिए पहले प्लानिंग करते हैं और फिर जब वे मानसिक तौर पर इसके लिए रेडी हो जाते हैं, वे बच्चा प्लान करना शुरू करते हैं. हालांकि, अक्सर ऐसा होता है कि प्लानिंग के बावजूद चीजें वैसे चल नहीं पाती हैं, जैसा कि पति और पत्नी ने सोचा होता है. बच्चा होने के बाद लाइफ में पॉजिटिव और नेगेटिव दोनों तरह के बदलाव आते हैं. कभी-कभी पति और पत्नी में झगड़े इस कदर बढ़ जाते हैं कि रिश्ते में खटास भी आ जाती है. हम आपको लाइफ में होने वाले इन्हीं बदलावों के बारे में बताने जा रहे हैं. जानें
रोमांस की कमी
बच्चे के लाइफ में आने के बाद ज्यादातर कपल इस तरह की परेशानी का सामना करते हैं. महिलाओं का पूरा ध्यान बच्चे की केयर में रहता है और देखा गया है कि वह रोमांस को बिल्कुल नकार देती हैं. बच्चे को खिलाना, सुलाना और उसका नहाना कई ऐसे काम होते हैं, जिसमें लाइफ पार्टनर बिजी रहता है और इस कारण रिश्ते में इर्रिटेशन भी आ जाती है.
नींद की कमी
छोटे बच्चों के सोने का कोई तय समय नहीं होता. इतना ही नहीं कई बार बच्चे रात में सोते-सोते भी उठ जाते हैं और इस कारण कपल की नींद भी खराब होती है. इस कारण कपल भी नींद पूरी नहीं ले पाते हैं. नींद पूरी न होने की वजह से वे चिड़चिड़े हो जाते और उन्हें स्ट्रैस भी रहने लगता है. कभी-कभी पति-पत्नी एक-दूसरे पर गुस्सा भी करने लगते हैं.
टाइम न होना
ये बात साफ है कि अगर लाइफ में कोई नया मेहमान आता है, तो समय भी बट जाता है. जहां पति-पत्नी एक-दूसरे को समय देते थे, वह अब बट जाता है. समय की कमी होने पर भी रिश्ते में दूरियां आ जाती हैं. ऐसे में पार्टनर्स को एक-दूसरे के लिए किस भी तरह से समय निकालना चाहिए.
बच्चे की जिम्मेदारी
देखा जाए तो बच्चे के लाइफ में आने के बाद महिलाएं ही उन्हें संभालती हैं. वहीं कई बार एक पत्नी भी ऐसा भी करती है कि वह ही बच्चे की पूरी जिम्मेदारी उठा रही है. अक्सर महिलाएं वर्किंग होने के कारण बच्चों की पूरी जिम्मेदारी लेने में सक्षम नहीं होतीं और ऐसे में पति-पत्नी में झगड़े शुरू होने लगते हैं.