मैथ्स के जानकार हैं तो इन 5 फील्ड में बना सकते हैं शानदार करिअर, हाई सैलरी के साथ मिलेगा भरपूर सम्मान
22 दिसंबर 2021/ मैथ्स का नाम लेते ही कई स्टूडेंट्स को बोरियत होती है, वहीं कई मिनटों में कठिन सवालों के भी हल निकाल लेते हैं। अगर आप इस विषय में महारत हासिल करना चाहते हैं तो इसके लिए कई करिअर ऑप्शंस मौजूद हैं। इनकी तैयारी आप 12वीं कक्षा पास करके कर सकते हैं। देश के कई संस्थानों में गणित की शिक्षा दी जाती है। यहां आपको बीएससी डिग्री या इंटीग्रेटेड एमएससी डिग्री या बीएस डिग्री या इंटीग्रेटेड एमएस डिग्री चुनने का अवसर मिलता है। इस विषय से जुड़े कुछ करिअर ऑप्शंस को आज मैथमेटिक्स डे के अवसर पर आप भी जानिए जो आपको सिर्फ अच्छी सैलरी ही नहीं बल्कि सम्मान भी दिलाएंगे।
इकोनॉमिस्ट
एक इकोनॉमिस्ट आर्थिक रुझानों का अन्वेषण करके मूल्यांकन करता है। भविष्य को लेकर पूर्वानुमान जारी करता है। वह विभिन्न विषयों जैसे महंगाई, कर, ब्याज दर, रोजगार का स्तर आदि का डेटा संग्रह करता है। उस पर अनुसंधान करता है और विश्लेषण करता है। अर्थशास्त्री बनने के लिए गणित विषय को जरूरी माना जाता है। एक अर्थशास्त्री बनने के लिए अर्थशास्त्र में बैचलर डिग्री होना और गणित पर अच्छी पकड़ होना जरूरी है। इसके बाद अर्थशास्त्र, इकोमेट्रिक्स, ऐप्लाइड इकोनॉमिक्स में पोस्ट ग्रेजुएट की डिग्री होना चाहिए।
सॉफ्टवेयर इंजीनियर
सॉफ्टवेर इंजीनियरिंग के छात्रों के करियर की नीव शुरू ही गणित के ज्ञान से होती है। सॉफ्टवेयर इंजीनियरों का काम सॉफ्टवेयर डिजाइन करना और उसे डेवलप करना होता है। इस काम में छात्रों को कम्यूटर साइंस के साथ-साथ मैथ्स की थ्योरी और उनके सिद्धांतों का प्रयोग करना पड़ता है। इस क्षेत्र में एक्सपर्ट छात्रों के लिए बहुत अच्छे विकल्प मौजूद है और अगले 10 वर्षों में इस क्षेत्र में काफी संभावनाएं आने वाली हैं जो छात्रों के करिअर को ब्राइट बनाने में मददगार साबित होंगे।
चार्टर्ड एकाउंटेंट
चार्टर्ड एकाउंटेंट बनने का पहला रूल ही गणित में दक्ष होना है। क्योंकि चार्टर्ड एकाउंटेंट यानि कि सीए का पूरा काम एकाउंटिंग, ऑडिटिंग और टैक्सेशन से जुड़ा होता है। अर्थवय्वस्था में तेजी से वृद्धि के चलते फाइनेंस और एकाउंट से जुड़े क्षेत्रों में करियर के काफी स्कोप जुड़ते जा रहे हैं जो गणित में रूचि रखने वाले छात्रों के लिए एक अच्छा करियर विकल्प का रास्ता है।
ऑपरेशन रिसर्च एनालिस्ट
इससे जुड़े काम को एप्लाइड मैथ्स और फॉर्मल साइंस की एक शाखा के रूप में ही समझा जाता है। इसमें आधुनिक लॉजिकल विधियों जैसे की स्टैटिस्टिकल एनालिसिस और मैथमेटिकल ऑप्टिमाइजेशन का प्रयोग किया जाता है। ऑपरेशन रिसर्च एनालिस्ट इन्हीं आधुनिक विधियों कि मदद से मैनेजर को सही निर्णय लेने और समस्याओं के समाधान के लिए सुझाव प्रदान करते है।
बैंकिंग
अगर आपकी गणित में अच्छी पकड़ है तो आप बैंकिंग क्षेत्र में एकाउंटेंट, कस्टमर सर्विस, फ्रंट डेस्क, कैश हैंडलिंग, एकाउंट ओपनिंग, करंट एकाउंट, सेविंग एकाउंट, लोन प्रोसेसिंग ऑफिसर, सेल्स एग्जीक्यूटिव, रिकवरी ऑफिसर के प्रोफाइल्स के लिए भी कोशिश कर अपना भविष्य बना सकते हैं। इन सभी में मैथमेटिकल स्किल्स का होना जरूरी है।
यहां मिलेंगे जॉब से बेहतरीन मौके
फाइनेंशियल सर्विस कंपनी, रिसर्च लैब ऑफ मल्टीनेशनल कंपनी और अन्य कपनियां तेजी से भारतीय गणितज्ञों की नियुक्ति कर रही हैं। जो छात्र गणित में पूरी तरह से प्रशिक्षित हैं उनके लिए इन कंपनियों में नौकरी के अच्छे अवसर हैं। गूगल, आईबीएम, फेसबुक और माइक्रोसॉफ्ट जैसी कंपनियां मैथमैटिशियन और कम्प्यूटर साइंटिस्ट की नियुक्ति करने के लिए जानी जाती हैं।
मैथ्स में बैचलर डिग्री के टॉप संस्थान
इंडियन स्टेटिस्टिकल इंस्टीट्यूट (आईएसआई), बेंगलुरु : यहां से आप बी.मैथ्स डिग्री हासिल कर सकते हैं। इस संस्थान में दाखिले के लिए पहले स्क्रीनिंग टेस्ट देना पड़ता है।
चेन्नई मैथमैटिकल इंस्टीट्यूट (सीएमआई), चेन्नई : सीएमआई से आप मैथ्स और कम्प्यूटर साइंस में बीएससी डिग्री प्राप्त कर सकते हैं। यह संस्थान लिखित परीक्षा में सफल होने के बाद एडमिशन देता है।
मैथ्स में मास्टर्स डिग्री के टॉप संस्थान
चेन्नई मैथमैटिकल इंस्टीट्यूट (सीएमआई), चेन्नई : यहां मई के अंतिम दिनों में एडमिशन टेस्ट का आयोजन होता है।
इंडियन स्टेटिस्टिकल इंस्टीट्यूट (आईएसआई), नई दिल्ली : यहां भी एडमिशन टेस्ट द्वारा प्रवेश मिलता है।
यूनिवर्सिटी ऑफ हैदराबाद : यहां लिखित परीक्षा और इंटरव्यू द्वारा एडमिशन होता है। एमएससी-पीएचडी यहां से कर सकते हैं।
टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ फन्डामेन्टल रिसर्च (टीआईएफआर), मुंबई : इंस्टीट्यूट ऑफ मैथमैटिकल साइंस (आईएमएससी)
चेन्नई : हरीश चंद्र रिसर्च इंस्टीट्यूट (एचआरआई), इलाहाबाद