सरकारी नौकरी : भारतीय स्टेट बैंक में 1226 पदों पर निकली भर्ती, उम्मीदवारों के लिए 29 दिसंबर है आवेदन की आखिरी तारीख
21 दिसंबर 2021 / भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने सर्किल बेस्ड ऑफिसर (सीबीओ) के पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती की सभी प्रक्रिया ऑनलाइन ही आयोजित की जाएगी। जो भी योग्य और इच्छुक उम्मीदवार एसबीआई सीबीओ भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वह भारतीय स्टेट बैंक की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं।
भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) सर्किल बेस्ड ऑफिसर (सीबीओ) भर्ती में कुल पदों की संख्या 1226 है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें कि आवेदन की आखिरी तारीख 29 दिसंबर 2021 तक है।
महत्वपूर्ण तारीखें
1. आवेदन की आखिरी तारीख- 29 दिसंबर 2021
2. आवेदन पत्र में सुधार की आखिरी तारीख- 29 दिसंबर 2021
3. प्रवेश पत्र जारी होने की तारीख- 12 जनवरी 2022
योग्यता
भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) सर्किल बेस्ड ऑफिसर (सीबीओ) भर्ती में चयन के लिए उम्मीदवारों के पास अकादमिक डिग्री के बाद भारतीय रिजर्व बैंक की दूसरी सूची के तहत आने वाले किसी कमर्शियल बैंक या क्षेत्रीय बैंक में दो वर्षों का अनुभव होना जरूरी है।
आयु सीमा
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 21 से 30 वर्ष के बीच रखी गई है।
सिलेक्शन प्रोसेस
भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) सर्किल बेस्ड ऑफिसर (सीबीओ) भर्ती में उम्मीदवारों का चयन कुल तीन राउंड में होगा। पहला राउंड ऑनलाइन रिटन एग्जाम, दूसरा राउंड स्क्रीनिंग और तीसरा राउंड इंटरव्यू का होगा। हर राउंड में उम्मीदवारों को परीक्षा में मेरिट के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। अंतिम चयन के लिए उम्मीदवारों को ऑनलाइन रिटन एग्जाम और स्क्रीनिंग राउंड में सफल होना होगा।
ऐसे करें आवेदन
1. उम्मीदवार एसबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
2. होम पेज पर दिखाई दे रहे एसबीआई सीबीओ भर्ती से जुड़े लिंक पर क्लिक करें।
3. मांगी जा रही जानकारी को दर्ज करके रजिस्ट्रेशन करें।
4. अपने आईडी और पासवर्ड के माध्यम से लॉग इन करें।
5. मांगी जा रही जानकारी को दर्ज करके आवेदन पत्र भरें।
6. सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स को अपलोड करके सबमिट करें। अब आवेदन शुल्क जमा करें।
7. आगे की जरूरत के लिए आवेदन पत्र को डाउनलोड करके इसका प्रिंट निकलवा लें।