• breaking
  • News
  • निवेश का अवसर : SBI और टाटा स्टील के शेयर आज 5-5% टूटे, आगे दे सकते हैं बेहतर रिटर्न

निवेश का अवसर : SBI और टाटा स्टील के शेयर आज 5-5% टूटे, आगे दे सकते हैं बेहतर रिटर्न

3 years ago
162

Tata Steel Will Pay 60 Year Of Salary And Allowance To The Family Of  Workers Who Died Of Coronavirus | Tata Steel से लें प्रेरणा... कोरोना से  मरने वाले कर्मियों के परिवार

टाटा स्टील, इंडसइंड बैंक, बजाज फिनसर्व, महिंद्रा एंड महिंद्रा और टाइटन के शेयर अपने हालिया हाई से 30-30% से ज्यादा गिरे हैं। अगर ये शेयर अपने हाल के लेवल पर वापस आ जाते हैं तो फिर इसमें बेहतर रिटर्न मिल सकता है।

16 अगस्त को 1534 रुपए पर था टाटा स्टील

टाटा स्टील का शेयर 16 अगस्त को 1534 रुपए के हाई पर पहुंचा था। यह अब 1,072 रुपए पर आ गया है। 20 दिसंबर को यह 5.20% गिरा है। मार्च 2020 के निचले स्तर से यह अभी भी 2.97 गुना ऊपर है। ICICI डायरेक्ट ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि वित्तवर्ष 2022 में कंपनी अपने कर्ज में कमी करना चाहती है। इसलिए आगे चलकर स्टॉक में तेजी आ सकती है।

इंडसइंड बैंक पर ब्रोकरेज पॉजिटिव

इसी तरह ज्यादातर ब्रोकरेज हाउस इंडसइंड बैंक को लेकर पॉजिटिव हैं। यह शेयर अपने हालिया हाई से 33% गिर चुका है। इंडसइंड बैंक का शेयर सोमवार को 4.23% गिरकर 845 रुपए पर आ गया है। हाल में LIC को इस बैंक में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने की मंजूरी रिजर्व बैंक से मिल गई है। LIC की अभी हिस्सेदारी इसमें 5% से कम है जो बढ़ाकर 10% कर सकती है। इंडसइंड बैंक कमर्शियर व्हीकल के लोन में लीडर है। अगर टाटा मोटर्स और अशोक लेलैंड का प्रदर्शन अच्छा रहता है तो इंडसइंड बैंक को इसका फायदा मिलेगा।

बजाज फिनसर्व भी टूटा

बजाज फिनसर्व भी लगातार गिरावट वाले शेयर्स की लिस्ट में रहा है। हालांकि इसमें आगे और गिरावट आ सकती है क्योंकि इसका चार्ट नीचे की ओर इसका संकेत दे रहा है। सोमवार को यह शेयर 15,460 पर चला गया था। हालांकि 15829 पर बंद हुआ, जिसमें 2.31% की गिरावट रही। कोटक सिक्योरिटीज ने इसे 15,100 रुपए के लक्ष्य पर बेचने की सलाह दी है। पिछले 4 महीने में चार ब्रोकरेज हाउसों ने इसे डाउनग्रेड कर दिया है।

महिंद्रा का भी शेयर गिरा

महिंद्रा एंड महिंद्रा का भी शेयर इसी गिरावट वाली लिस्ट में है। 42 एनालिस्ट्स की रिपोर्ट कहती है कि इसमें 30% की बढ़त दिख सकती है। हाल के अपने हाई से यह शेयर 18% नीचे कारोबार कर रहा है। सोमवार को ये स्टॉक 2% गिरकर 817 रुपए पर बंद हुआ।

टाइटन का शेयर 18% टूटा

टाइटन राकेश झुनझुनवाला का पसंदीदा शेयर है। यह हाल में अपने हाई से 18% टूट गया है। सोमवार को 1.80% गिरकर 2,239 रुपए पर बंद हुआ है। इन स्टॉक के अलावा बजाज फाइनेंस 19%, HCL टेक, स्टेट बैंक (SBI) और रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर अपने एक साल के ऊपरी स्तर से 18-19% गिर गया है। जे एम फाइनेंशियल ने कहा कि टाइटन उसके टॉप लिस्ट में है, जिसमें खरीदारी करनी चाहिए। इसमें 10% से ज्यादा का रिटर्न मिल सकता है।

SBI का लक्ष्य 600 रुपए

SBI को तो कई ब्रोकरेज हाउसों ने 600 रुपए का लक्ष्य दिया है। हालांकि इसका एक साल का हाई 543 रुपए है। सोमवार को यह 449 रुपए पर बंद हुआ। यानी अगर यह अपने पिछले हाई पर भी जाता है तो प्रति शेयर करीबन 100 रुपए का फायदा मिल सकता है। यह देश का सबसे बड़ा बैंक है। पिछले 20 महीने में इसने 3 गुना के करीब रिटर्न दिया है।

Social Share

Advertisement