• breaking
  • News
  • नियमों में बदलाव : इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में 1 जनवरी से 10 हजार रुपए से ज्यादा जमा करने पर देना होगा चार्ज

नियमों में बदलाव : इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में 1 जनवरी से 10 हजार रुपए से ज्यादा जमा करने पर देना होगा चार्ज

3 years ago
214

Post Office के इस बैंक में है खाता तो 1 अगस्त से हो रहा बड़ा बदलाव, खर्च  करने होंगे ज्यादा रुपये - india post payments bank customers pay doorstep  banking charges from

नई दिल्ली, 19 दिसंबर 2021/  इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक ( IPPB) ने पैसे निकालने और जमा करने के नियमों में बदलाव किया है। 1 जनवरी से खाताधारकों को एक तय सीमा से ज्यादा कैश निकालने और डिपॉजिट करने पर चार्ज देना होगा।

इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के मुताबिक बेसिक सेविंग्स अकाउंट से हर महीने 4 बार कैश निकासी फ्री होगी। लेकिन इसके बाद हर निकासी पर 0.50% चार्ज देना होगा जो कम से कम 25 रुपए रुपए होगा। हालांकि बेसिंग सेविंग्स अकाउंट पर पैसे जमा करने पर कोई चार्ज नहीं लगेगा।

25 हजार तक निकालने पर नहीं देना होगा कोई शुल्क
बेसिक सेविंग अकाउंट के अलावा दूसरे सेविंग अकाउंट और करंट अकाउंट में 10 हजार रुपए तक जमा करने पर कोई शुल्क नहीं देना होगा। 10 हजार के बाद 0.50% शुल्क लगाया जाएगा। जो न्यूनतम 25 रुपए प्रति लेनदेन होगा। बचत और चालू खातों में हर महीने 25 हजार रुपए तक की नकद निकासी मुफ्त होगी और उसके बाद हर ट्रांजैक्शन पर 0.50% चार्ज देना होगा।

ATM फ्री ट्रांजैक्शन के बाद कैश निकासी पर 21 रुपए लगेंगे
RBI ने फ्री ट्रांजैक्शन के बाद कैश निकासी पर लगने वाले चार्ज को बढ़ाने की मंजूरी दे दी है। बैंक अभी ग्राहकों से 20 रुपए प्रति ट्रांजैक्शन का चार्ज वसूलते हैं। इसमें टैक्स शामिल नहीं हैं। RBI ने कहा है कि इंटरचेंज फीस ज्यादा होने के कारण लागत की भरपाई के लिए बैंक ग्राहकों से फ्री ट्रांजैक्शन के बाद लिए जाने वाले चार्ज में बढ़ोतरी कर सकेंगे।

RBI के मुताबिक, फ्री ट्रांजैक्शन के बाद बैंक अपने ग्राहकों से प्रति ट्रांजैक्शन 20 के स्थान पर 21 रुपए ले सकेंगे। इसमें टैक्स शामिल नहीं हैं। यह नियम 1 जनवरी 2022 से लागू होगा। एटीएम से कैश निकासी पर लिए जाने वाले चार्ज में करीब 7 साल बाद बढ़ोतरी की गई है।

Social Share

Advertisement