• breaking
  • News
  • 2 से 18 साल के बच्चों के वैक्सीनेशन को मंजूरी, सरकार ने कोवैक्सिन को अप्रूवल दिया

2 से 18 साल के बच्चों के वैक्सीनेशन को मंजूरी, सरकार ने कोवैक्सिन को अप्रूवल दिया

3 years ago
115

12 अक्टूबर 2021/ बच्चों के वैक्सीनेशन का रास्ता खुल गया है। केंद्र सरकार ने 2 से 18 साल के बच्चों के वैक्सीनेशन को मंजूरी दे दी है। DCGI की मंजूरी के बाद अब बच्चों को कौवेक्सिन के टीके लगाए जाएंगे।

देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. ऐसे में लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए जल्द ही अब 2 से 18 साल के बच्चों के लिए कोरोना वैक्सीन का ट्रायल शुरू किया जा सकता है. पीटीआई के सूत्रों के अनुसार सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी ने भारत बायोटेक के कोविड-19 टीके कोवैक्सीन (Covid-19 Covaxin) के दूसरे और तीसरे चरण (Second And Third Wave) के लिए ट्रायल की सिफारिश की थी, जिसके बाद अब इसके ट्रायल की मंजूरी मिल गई है.

दरअसल एक्सपर्ट्स ने अंदेशा जताया है कि अगर कोरोना की तीसरी लहर (Third Wave) आती है, तो वो बच्चों के लिए बेहद खतरनाक हो सकती है. ऐसे में पहले से ही सावधानी बरती जाए तो बेहतर होगा. कोरोना वैक्सीन से जुड़ी सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी (Subject Expert Committee) ने मंगलवार को भारत बायोटेक की कोवैक्सीन (Covaxin) का 2 से 18 साल (2 To 18 Years) के बच्चों के ऊपर ट्रायल करने की सिफारिश की थी, जिसकी अब अनुमति मिल गई है.

Social Share

Advertisement