लगातार 7 वें दिन बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, 11 दिनों में ही पेट्रोल 2.80 और डीजल 3.30 रुपए महंगा हुआ
सरकारी तेल कंपनियों ने आज यानी सोमवार को लगातार सातवें दिन पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी की है। आज दिल्ली में पेट्रोल की कीमत में 30 और डीजल की कीमत में 35 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है। पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ने के बाद दिल्ली में पेट्रोल के दाम 104.44 रुपए और डीजल के दाम 93.17 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गए हैं।
इस महीने पेट्रोल 2.80 और डीजल 3.30 रुपए महंगा हुआ
इस महीने 11 दिन में पेट्रोल-डीजल 10 बार महंगे हो चुके हैं। इससे पेट्रोल 2.80 और डीजल 3.30 रुपए तक महंगा हो चुका है। IIFL सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट (कमोडिटी एंड करेंसी) अनुज गुप्ता कहते हैं कि कच्चे तेल की मांग बढ़ने के कारण इसके दाम 80 डॉलर के पार निकल गए हैं और ये आने वाले दिनों में 90 डॉलर तक जा सकते हैं। ऐसे में आने वाले दिनों में पेट्रोल-डीजल और महंगे हो सकते हैं।
इस साल अब तक पेट्रोल 20.47 और डीजल 19.05 रुपए तक महंगा हुआ
इस साल 1 जनवरी को पेट्रोल 83.97 और डीजल 74.12 रुपए प्रति लीटर था। अब ये 104.44 और 93.17 रुपए प्रति लीटर पर है। यानी 10 महीने से भी कम समय में पेट्रोल 19.57 और डीजल 18.06 रुपए तक महंगा हुआ है।
83 डॉलर के पार निकला कच्चा तेल
शुक्रवार को अमेरिकी बाजार में ब्रेंट क्रूड 83.53 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ। ये 3 साल में कच्चे तेल का उच्चतम स्तर है। इससे पहले अक्टूबर 2018 में कच्चा तेल 83 डॉलर के पार गया था।
रोजाना तय होते हैं पेट्रोल-डीजल के रेट
ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोजाना पेट्रोल और डीजल के रेट तय करती हैं। इंडियन ऑयल , भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की दरों बदलाव करती हैं।
पेट्रोल-डीजल का का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल के उपभोक्ता को RSP स्पेस पेट्रोल पंप का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता को RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेजना होगा। वहीं, एचपीसीएल उपभोक्ता ‘HPPrice’ लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर आज का भाव पता कर सकते हैं।