कैप्टन अमरिंदर सिंह बोले- मैं भाजपा में नहीं जा रहा लेकिन कांग्रेस में भी नहीं रहूंगा
3 years ago
161
0
नई दिल्ली, 30 सितंबर 2021/ पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा है कि वह भारतीय जनता पार्टी में नहीं शामिल होंगे। बुधवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से दिल्ली में करीब एक घंटे की मुलाकात के बाद बीजेपी में जाने की अटकलों पर अमरिंदर सिंह ने आज कहा कि वह भाजपा में नहीं जा रहे हैं। उन्होंने कहा, अब तक कांग्रेस में हूं लेकिन ये भी तय है कि मैं कांग्रेस में भी नहीं रहूंगा। इस पार्टी में मेरा अपमान हुआ है और अपमान मुझे सहन नहीं होता है। कांग्रेस में 50 साल रहने के बाद भी अगर इस तरह का बर्ताव होगा तो उसे बर्दाश्त करना मुमकिन नहीं है।