• breaking
  • News
  • राकेश टिकैत ने मीडिया को धमकी देते हुए कहा- बचना है तो साथ दो, नहीं तो आप भी गए? जानिए इसकी सच्चाई

राकेश टिकैत ने मीडिया को धमकी देते हुए कहा- बचना है तो साथ दो, नहीं तो आप भी गए? जानिए इसकी सच्चाई

3 years ago
131

 

 

 

 

क्या हो रहा है वायरल: सोशल मीडिया पर किसान नेता राकेश टिकैत का 12 सेकंड का एक वीडियो क्लिप वायरल हो रहा है। वीडियो में राकेश टिकैत ने कहा- अगला टारगेट मीडिया हाउस है, आपको बचना है तो साथ दे दो, नहीं तो आप भी गए।

 

 

दावा किया जा रहा है कि राकेश टिकैत ने धमकी देते हुए अपना अगला टारगेट मीडिया हाउस को बताया है।

 

और सच क्या है?

वायरल वीडियो की सच्चाई जानने के लिए हमने इससे जुड़े की-वर्ड्स गूगल पर सर्च किए। सर्च रिजल्ट में हमें इसका पूरा वीडियो ANI न्यूज एजेंसी के सोशल मीडिया अकाउंट पर मिला।

 

 

अकाउंट पर मौजूद 43 सेकंड के वीडियो में एक रिपोर्टर ने राकेश टिकैत से कहा, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार है। इसके जवाब में राकेश टिकैत बोले, सरकार तो सरकार ही होती है, इनका भी कुछ न कुछ ढूंढेंगे, ऐसा थोड़ी है कि ऐसे ही बच जाएगी सरकार, इनका भी करेंगे। अभी दिल्ली सरकार को देखो, जिसने कानून बनाकर आधा देश बेच दिया।

राकेश टिकैत ने आगे कहा, मध्यप्रदेश की 182 मंडियां बेचने के लिए निकाल दीं, छत्तीसगढ़ भी नहीं बचेगा। अब तो यह है कि सब लोग साथ दो अगला टारगेट मीडिया हाउस है, आपको बचना है तो साथ दे दो, नहीं तो आप भी गए।

राकेश टिकैत मंगलवार को रायपुर, छत्तीसगढ़ पहुंचे थे। जहां उन्होंने मीडिया से बात कर उनके सवालों के जवाब दिए थे।

साफ है कि सोशल मीडिया पर राकेश टिकैत के आधे-अधूरे वीडियो को शेयर कर गलत दावा किया जा रहा है। वीडियो में राकेश टिकैत ने कहा है कि सरकार ने मंडियां बेच दीं, अब अगला टारगेट मीडिया हाउस है।

Social Share

Advertisement