आज कांग्रेस में शामिल होंगे कन्हैया कुमार और जिग्नेश मेवाणी, राहुल गांधी दिलवाएंगे सदस्यता
नई दिल्ली 28 सितंबर 2021/ लंबे समय से चुनावों में हार का सामना कर रही कांग्रेस पार्टी अब एक नया प्रयोग करने जा रही है. आगामी चुनावों में जीत के मद्देनजर पार्टी अपने साथ युवाओं को जोड़ने के रणनीति पर काम कर रही है. ऐसे में पार्टी जेएनयू के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार और गुजरात के विधायक व दलित नेता जिग्नेश मेवाणी को पार्टी में शामिल करने जा रही है. कन्हैया कुमार और जिग्नेश मेवाणी दोनों ही आज कांग्रेस पार्टी में शामिल हो सकते है. बता दें कि दोनों ने 28 सितंबर को कांग्रेस में शामिल होने की घोषणा की है. ऐसा माना जा रहा है कि कांग्रेस पार्टी गुजरात में जिग्नेश मेवाणी और बिहार में कन्हैया कुमार को बड़ी जिम्मेदारी दे सकती है.
बिहार में कन्हैया को मिलेगी जिम्मेदारी
कांग्रेस पार्टी की अंदरुनी हलचलों के मुताबिक कन्हैया कुमार को बिहार में बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है. दरअसल बिहार में कांग्रेस पार्टी कमजोर और बीते वर्ष हुए विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की स्थिति और खराब हो गई है. ऐसे में कांग्रेस केवल 19 सीटें ही जीत पाई, जबकि अन्य सहयोगी दल जैसे राजद ने 144 में से आधे से अधिक सीट जीतें. वहीं सीपीआई ने 12 सीटों पर जीत हासिल की है. इस कारण संभावना है कि बिहार में कांग्रेस के प्रदर्शन को सुधारने को लेकर कन्हैया कुमार को बिहार में बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है.
कांग्रेस होगी मजबूत
बीते कुछ सालों में कांग्रेस पार्टी के कई युवा व चर्चित नेताओं ने कांग्रेस का साथ छोड़ दिया है. इनमें ज्योतिरादित्य सिंधिया, जितिन प्रसाद, सुष्मिता देव, प्रियंका चतुर्वेदी इत्यादि अहम नाम शामिल हैं. कन्हैया और जिग्नेश अगर पार्टी में शामिल होते हैं तो संभावना है कि आगामी यूपी के विधानसभा चुनावों में पार्टी इनका इस्तेमाल कर सकती है. क्योंकि बसपा और सपा स्पष्ट कर चुकी हैं कि ये कांग्रेस के साथ गठबंधन नहीं करने वाली हैं.