प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज टेक कंपनियों के CEO से मिलेंगे; अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस से भी मुलाकात होगी
वॉशिंगटन 23 सितंबर 2021/ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका दौरे पर हैं। वे भारतीय समय के मुताबिक गुरुवार सुबह 3.30 बजे वॉशिंगटन पहुंचे थे, जहां एयरपोर्ट पर अमेरिकी अधिकारियों और भारतीय राजदूत तरनजीत सिंह संधू ने उनकी अगवानी की। संधू ने नमस्ते USA कहकर मोदी का अभिवादन किया। वहीं मोदी के स्वागत के लिए काफी संख्या में भारतीय समुदाय के लोग भी मौजूद थे और वॉशिंगटन में बारिश होने के बावजूद उनके उत्साह में कमी नहीं दिख रही थी। एयरपोर्ट से लेकर मोदी के होटल तक पूरे रास्ते में भारतीय मूल के लोग तिरंगा लिए खड़े थे और मोदी-मोदी की गूंज सुनाई दे रही थी। वहीं मोदी ने भारतीय समुदाय के लोगों से बातचीत की और उनकी तारीफ भी की।
भारतीय मूल के लोगों से बातचीत की तस्वीरें प्रधानमंत्री ने खुद शेयर की हैं। उन्होंने कहा है कि हमारे प्रवासी हमारी ताकत हैं और जिस तरह से उन्होंने दुनियाभर में पहचान बनाई है, वह प्रशंसनीय है।
मोदी की आज कमला हैरिस से मुलाकात होगी
मोदी वॉशिंगटन के होटल बिलार्ड में ठहरे हैं, वे यहां भी लोगों के अभिवादन का जवाब देते नजर आए। मोदी आज एपल के सीईओ टिम कुक समेत क्वालकॉम, एडोब और ब्लैकस्टोन जैसी कंपनियों के प्रमुखों से भी होटल में ही मुलाकात करेंगे, ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन और जापान के प्रधानमंत्री योशिहिडे सुगा से द्विपक्षीय बातचीत होगी। वहीं अमेरिका की उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस से भी मुलाकात करेंगे। इसमें भारत-अमेरिका के साझा हितों को लेकर बातचीत होगी। बता दें कमला हैरिस भी भारतीय मूल की हैं।