• breaking
  • News
  • दिल्ली में दिवाली पर इस बार भी नहीं फोड़ पाएंगे पटाखे, केजरीवाल सरकार ने लगाई रोक

दिल्ली में दिवाली पर इस बार भी नहीं फोड़ पाएंगे पटाखे, केजरीवाल सरकार ने लगाई रोक

3 years ago
153

दिल्ली में दिवाली पर इस बार भी नहीं फोड़ पाएंगे पटाखे, केजरीवाल सरकार ने लगाई रोक - divya himachal

 

 

 

 

 

 

 

 

 

नई दिल्ली 15 सितंबर 2021/   केजरीवाल सरकार बढ़ते प्रदूषण पर काबू करने के उपायों के तहत इस बार भी इस बार भी दिवाली पर पटाखों के भंडारण, बिक्री एवं उपयोग पर पूरी तरह से रोक लगा दी है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को ट्वीट कर बताया कि पिछले तीन साल से दिवाली के समय दिल्ली के प्रदूषण की खतरनाक स्थिति को देखते हुए पिछले साल की तरह इस बार भी हर प्रकार के पटाखों के भंडारण, बिक्री एवं उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जा रहा है, जिससे लोगों की जिंदगी बचाई जा सके।

उन्होंने कहा कि पिछले साल व्यापारियों द्वारा पटाखों के भंडारण के पश्चात प्रदूषण की गंभीरता को देखत हुए देर से पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया था, जिससे व्यापारियों को काफी नुकसान हुआ था। सभी व्यापारियों से अपील है कि इस बार पूर्ण प्रतिबंध को देखते हुए किसी भी तरह के पटाखों का भंडारण न करें।

Social Share

Advertisement