केरल में गणेशोत्सव के दौरान पुलिस ने गणेश जी की मूर्ति हटाई? जानिए इस वायरल वीडियो का सच
क्या हो रहा है वायरल: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि जमीन पर भगवान गणेश की छोटी से मूर्ति रखकर पुजा कर रहे लोगों को पुलिस उठाकर ले जा रही है। एक पुलिसकर्मी गणेश जी की मूर्ति उठाकर ले जाने की कोशिश करता है, इस बीच वहां मौजूद लोग उस पुलिसकर्मी से मूर्ति छीनने का प्रयास करते हैं।
दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो केरल का है। जहां हिंदुओं को गणेशोत्सव भी नहीं मनाने दिया जा रहा है।
इस वीडियो को शेयर कर कई यूजर्स ने लिखा, गणेशोत्सव में केरल में ये हालात हो गए हैं। हिन्दू अपने ही देश में त्योहार भी नही मना सकता है।
https://twitter.com/MayankPillewar/status/1437263788206551046?s=20
https://twitter.com/Singh51173240/status/1437389303303139343?s=20
और सच क्या है?
वायरल वीडियो की सच्चाई जानने के लिए हमने इससे जुड़े की-वर्ड्स गूगल पर सर्च किए। सर्च रिजल्ट में हमें ये वीडियो खबर के साथ हिंदू टुडे नाम के यूट्यूब चैनल पर मिला।
वीडियो के टाइटल में लिखा है, हैदराबाद के रक्षापुरम इलाके में पुलिस अधिकारी ने भगवान गणेश की मूर्ति हटाई। इस वीडियो में वायरल वीडियो के क्लिप के साथ तेलुगू भाषा में खबर बताई गई है।
पड़ताल के अगले चरण में हमने हैदराबाद के रक्षापुरम इलाके के संतोष नगर पुलिस स्टेशन से संपर्क किया। एक अधिकारी ने भास्कर को बताया कि 10 सितंबर का ये मामला रक्षापुरम कॉलोनी का है। जहां कॉलोनी की खाली जमीन पर गणेश स्थापना को लेकर दो गुटों में विवाद हो गया था। इसकी सुचना मिलते ही हमने वहां जाकर इस मामले में कुछ लोगों की गिरफ्तारी की, जिन्हें बाद में छोड़ दिया गया।
रक्षापुरम कॉलोनी की खाली जमीन विवादस्पथ है इसलिए वहां गणेश स्थापना करने से रोका गया। इस पूरे मामले में कोई भी सांप्रदायिक एंगल नहीं है।
साफ है कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा गलत है। ये वीडियो केरल नहीं बल्कि हैदराबाद का है। वहीं, वीडियो में दिख रहे मामले में कोई सांप्रदायिक एंगल नहीं है।