पश्चिम बंगाल विधानसभा उपचुनाव, ममता बनर्जी ने भवानीपुर सीट से नामांकन भरा
नई दिल्ली 10 सितम्बर 2021/ पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने विधानसभा उपचुनाव के लिए भवानीपुर सीट से नामांकन दाखिल किया है। यहां BJP उम्मीदवार प्रियंका टिबरीवाल से उनका मुकाबला होगा। ममता विधानसभा चुनाव में नंदीग्राम सीट से मैदान में उतरी थीं, लेकिन उन्हें BJP उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी के हाथों 1,956 वोटों से हार का सामना करना पड़ा था। कानून के अनुसार, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को 5 नवंबर से पहले राज्य विधानसभा का सदस्य बनना होगा।
इस दौरान ममता के साथ मंत्री व तृणमूल कांग्रेस के महासचिव पार्थ चटर्जी समेत अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। ममता बनर्जी ने 2011 और 2016 में भवानीपुर सीट से जीत हासिल की थी। लेकिन 2021 में वह भवानीपुर की बजाय नंदीग्राम सीट से विधानसभा चुनाव लड़ीं जहां सुवेंदु अधिकारी से हार गई थीं। अब सीएम बने रहने के लिए उनका विधायक के तौर पर चुना जाना जरूरी है। इसीलिए ममता भवानीपुर में अपनी परंपरागत सीट से उपचुनाव लड़ रही हैं।