अक्षय कुमार की मां अरुणा भाटिया का हुआ निधन, एक्टर ने खुद दी मां के निधन की जानकारी
08 सितम्बर 2021/ एक्टर अक्षय कुमार की मां अरुणा भाटिया का बुधवार को 77 साल की उम्र में निधन हो गया है। मुंबई के विले पार्ले श्मशान घाट में उनका अंतिम संस्कार किया गया। अक्षय के फैमिली मेंबर्स और फ्रेंड्स अंतिम संस्कार में शामिल हुए। रोहित शेट्टी, रितेश देशमुख, साजिद खान, रमेश तौरानी समेत कई सेलेब्स भी वहां पहुंचे।
मां के निधन की जानकारी अक्षय ने सुबह सोशल मीडिया पर दी। अक्षय ने लिखा, “वे मेरी रीढ़ थीं। आज मैं अपने भीतर असहनीय दर्द महसूस कर रहा हूं। मेरी मां अरुणा भाटिया आज सुबह सुकून से इस दुनिया को छोड़कर दूसरी दुनिया में मेरे पिता के साथ फिर से मिल गईं। मैं आपकी प्रार्थनाओं का सम्मान करता हूं, ओम शांति।”
She was my core. And today I feel an unbearable pain at the very core of my existence. My maa Smt Aruna Bhatia peacefully left this world today morning and got reunited with my dad in the other world. I respect your prayers as I and my family go through this period. Om Shanti 🙏🏻
— Akshay Kumar (@akshaykumar) September 8, 2021
अक्षय के जन्मदिन से एक दिन पहले मां ने दुनिया को कहा अलविदा
अरुणा भाटिया को कुछ दिन पहले उम्र से जुड़ी परेशानियों के चलते मुंबई के हीरानंदानी अस्पताल में भर्ती किया गया था। वहां उन्हें पिछले 6 दिन से ICU में रखा गया था। अरुणा ने बेटे अक्षय के जन्मदिन से एक दिन पहले आखिरी सांस ली। अक्षय कुमार का बर्थडे 9 सितंबर को आता है।
मां की तबीयत बिगड़ने पर अक्षय कुमार अचानक ब्रिटेन से लौटे थे। वहां वो ‘सिंड्रेला’ फिल्म की शूटिंग कर रहे थे। भारत आकर उन्होंने मां की सेहत के बारे में फैंस को अपडेट्स दी और लिखा था, “आप लोगों ने मेरी मां की सेहत के लिए जो चिंता जाहिर की है, उसने मेरे दिल को छू लिया। इसे मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकता हूं। ये मेरे और मेरे परिवार के लिए बहुत मुश्किल वक्त है। आपकी हर एक दुआ बहुत मददगार साबित होगी।”
बॉलीवुड सेलेब्स ने दी श्रद्धांजलि
अक्षय कुमार की मां के निधन पर फैंस समेत कई बॉलीवुड सेलेब्स भी उनके पोस्ट पर कमेंट कर श्रद्धांजलि दे रहे हैं। अजय देवगन ने लिखा, “प्रिय अक्की, आपकी मां के निधन पर हार्दिक संवेदना। अरुणा जी की आत्मा को शांति मिले। आपको और आपके परिवार के प्रति संवेदना। ओम शांति।” डायरेक्टर मधुर भंडारकर ने लिखा, “आपको और आपके परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना। ओम शांति।”
Dear Akki, Heartfelt condolences on your mother’s passing away. May Arunaji’s soul find eternal peace. Condolences to you & your family.
Om Shanti🙏🏼 https://t.co/fBEzmsQpnF— Ajay Devgn (@ajaydevgn) September 8, 2021
अक्षय की फिल्म ‘एयरलिफ्ट’ की को-स्टार निम्रत कौर ने कमेंट कर लिखा, “आपके गहन नुकसान के लिए बहुत दुख है। इस गंभीर घड़ी में आपको और पूरे परिवार के लिए गहरी संवेदना और मेरी हार्दिक प्रार्थना। सतनाम वाहे गुरु अक्षय।”
So very sorry for your profound loss. Deepest condolences and my heartfelt prayers to you and the whole family in this grave hour. Satnaam wahe guru 🙏🏼 @akshaykumar https://t.co/B7WOxbI6qb
— Nimrat Kaur (@NimratOfficial) September 8, 2021