• breaking
  • News
  • 14 सितंबर से शुरू होगी रजिस्ट्रेशन प्रोसेस, पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल डिग्री वाले उम्मीदवार 4 अक्टूबर तक कर सकते हैं आवेदन

14 सितंबर से शुरू होगी रजिस्ट्रेशन प्रोसेस, पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल डिग्री वाले उम्मीदवार 4 अक्टूबर तक कर सकते हैं आवेदन

3 years ago
656
नीट 2021 (NEET 2021 in Hindi) - परीक्षा तारीख (12 सितंबर), एग्जाम सिटी  (जारी), एडमिट कार्ड, सिलेबस,

 

 

 

 

03 सितम्बर 2021/    NEET SS 2021 परीक्षा एकेडमिक ईयर 2021-22 के लिए डॉक्टरेट ऑफ मेडिसिन, डीएम, मास्टर ऑफ चिरुर्गिया, एमसीएच जैसे कोर्सेज में एडमिशन के लिए आयोजित की जाती है। यह परीक्षा नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंस NBEMS द्वारा आयोजित की जाती है। नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट, सुपर स्पेशलिटी, या NEET SS 2021 आवेदन प्रक्रिया 14 सितंबर 2021 से शुरू होगी। आवेदन प्रक्रिया की लास्ट डेट 4 अक्टूबर 2021 है। NEET SS 2021 के बारे में ज्यादा जानकारी उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर जाकर ले सकते हैं।

महत्वपूर्ण तारीखें
आवेदन प्रक्रिया – 14 सितंबर 2021 से शुरू
कोर्स के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि – 4 अक्टूबर 2021
NEET SS 2021 परीक्षा 2021 की तिथि – 13 और 14 नवंबर 2021
NEET SS रिजल्ट 2021- 30 नवंबर 2021
NEET SS एकेडमिक सेशन की शुरुआत – 1 जनवरी 2022
कोर्सेज के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार लेटेस्ट अपडेट के लिए आधिकारिक साइट natboard.edu.in पर विजिट करें।

योग्यता
मान्यता प्राप्त संस्थानों से पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल डिग्री होनी चाहिए। जो उम्मीदवार पीजी कर रहे हैं, वे भी कोर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं।

अलग-अलग शिफ्ट में होगी परीक्षा
इस बार परीक्षा दो शिफ्टों में आयोजित होगी। सुबह की शिफ्ट की परीक्षा 9 बजे से 11.30 बजे तक होगी, जबकि दूसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 2 बजे से साढ़े 4 बजे तक होगी। 14 नवंबर को केवल एक शिफ्ट ( 3 बजे से 5.30 बजे तक ) में परीक्षा होगी।

Social Share

Advertisement