• breaking
  • News
  • पूर्व राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ पत्रकार चंदन मित्रा का निधन, पीएम मोदी ने जताया शोक

पूर्व राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ पत्रकार चंदन मित्रा का निधन, पीएम मोदी ने जताया शोक

3 years ago
143

Pioneer के एडिटर इन चीफ और पूर्व सांसद चंदन मित्रा का निधन - Chandan Mitra  Editor in Chief of Pioneer and former MP Dead NTC - AajTak

 

 

 

 

 

नई दिल्ली 02 सितम्बर 2021/    पायनियर के संपादक और पूर्व राज्य सभा सांसद डॉ चंदन मित्रा का बुधवार देर रात निधन हो गया । उनके निधन की जानकारी राज्यसभा सांसद और भाजपा नेता स्वपन दासगुप्ता ने दी। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘मैंने आज सुबह अपने सबसे करीबी दोस्त- पायनियर के संपादक और पूर्व सांसद चंदन मित्रा को खो दिया। हम ला मार्टिनियर के छात्र के रूप में एक साथ थे और सेंट स्टीफंस और ऑक्सफोर्ड गए। हम एक ही समय में पत्रकारिता में शामिल हुए और अयोध्या और भगवा लहर के उत्साह को साझा किया।’

 

चंदन मित्रा के निधन पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शोक व्यक्त किया। चंदन मित्रा एक अनुभवी और वरिष्ठ पत्रकार थे। सांसद बनने के बाद उनका कद और बढ़ा। उन्हें इतिहास के बारे में गहरी समझ थी। उनका निधन भारतीय पत्रकारिता के लिए एक अपूर्णिया क्षति है।

 

 

चंदन मित्रा के निधन पर पीएम मोदी ने दुख जताया। पीएम मोदी ने ट्वीट किया ” उनको तेज दिमाग और अंतर्दृष्टि के लिए याद किया जाएगा, उन्होंने मीडिया के साथ-साथ राजनीति की दुनिया में भी अपनी अलग पहचान बनाई। उनके निधन से आहत हूं। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। ओम शांति,”

 

Social Share

Advertisement