• breaking
  • News
  • एसएससी, जीडी कॉन्स्टेबल के 25,271 पदों पर निकली भर्ती, 10 वीं पास कैंडिडेट्स के लिए आज है आवेदन की आखिरी तारीख

एसएससी, जीडी कॉन्स्टेबल के 25,271 पदों पर निकली भर्ती, 10 वीं पास कैंडिडेट्स के लिए आज है आवेदन की आखिरी तारीख

3 years ago
586

SSC GD Recruitment Recruitment is going on for more than 25000 posts of  constable know when how to apply

 

 

 

 

31 अगस्त 2021/     स्टाफ सिलेक्शन कमीशन, SSC GD कॉन्स्टेबल 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन की आवेदन प्रक्रिया 31 अगस्त 2021 यानी आज है। कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट https://ssc.nic.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के जरिए 25 हजार 271 खाली पदों पर भर्ती की जाएगी। इस भर्ती के तहत बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स, सेंट्रल इंडस्ट्ररियल सिक्योरिटी फोर्स, सशस्त्र सीमा पुलिस बल और असम राइफल्स में भर्ती की जाएंगी। इसमें पुरुष और महिला दोनों की भर्ती होंगी।

पदों की संख्या : 25 हजार 271

योग्यता : मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना जरूरी है।

आयु सीमा : आवेदक की उम्र 18 से 23 वर्ष के बीच होना चाहिए।

आवेदन कैसे करें

  • कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं।
  • होमपेज पर उपलब्ध ‘अप्लाई’ मेनू पर क्लिक करें।
  • ऑल्टरनेटिवली यहां डायरेक्ट लिंक एसएससी जीडी कांस्टेबल 2021 पर क्लिक करें।
  • जरूरी डिटेल्स दर्ज करके रजिस्ट्रेशन प्रोसेस को पूरा करें।
  • उम्मीदवारों को यूजर नेम और पासवर्ड का उपयोग करके लॉग इन करना होगा।
  • आवेदन पत्र भरें, आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट पर क्लिक करें।
  • भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन पत्र का एक प्रिंट लेकर रख लें।

2 सितंबर तक भुगतान कर सकेंगे कैंडिडेट्स
ऑनलाइन शुल्क का भुगतान करने की अंतिम तिथि 2 सितंबर, 2021 है। SSC GD कॉन्स्टेबल 2021 परीक्षा तिथि की घोषणा आयोग द्वारा नियत समय में की जाएगी। SSC GD कॉन्स्टेबल 2021 रिक्रूटमेंट नोटिफिकेशन जुलाई में BSF, CISF, SSB, ITBP, AR और SSG में विभिन्न वैकेंसी के लिए जारी किया गया था। आयोग द्वारा अंग्रेजी और हिंदी में कंप्यूटर आधारित परीक्षा आयोजित की जाएंगी।

इस आधार पर किया जाएगा चयन
आयोग उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट, फीजिकल एफिशिएंसी टेस्ट, फीजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट, मेडिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन में उनकी परफॉर्मेंस के आधार पर करेगा। कर्मचारी चयन आयोग द्वारा SSC GD कॉन्स्टेबल परीक्षा साल में एक बार जनरल ड्यूटी पदों के लिए उम्मीदवारों की भर्ती के लिए आयोजित की जाती है।

Social Share

Advertisement