कोरोना वैक्सीन लगवाने के बाद भारतीय सेना के जवान बेहोश होकर जमीन पर गिरे ? जानिए इस वायरल वीडियो का सच
क्या हो रहा है वायरल: भारतीय सेना के जवानों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में सेना के कई जवान बेहोशी की हालत में जमीन पर गिरे दिख रहे हैं और कुछ जवान उनके सीने को दबाकर CPR देते हुए नजर आ रहे हैं।
दावा किया जा रहा है कि कोरोना वैक्सीन लगवाने के बाद जब जवानों ने ट्रैनिंग के दौरान दौड़ना शुरू किया, तो कई जवान बेहोश होकर गिर गए और कई जवानों की हार्ट अटैक से मौत हो गई।
ये वीडियो जांच के लिए हमें भास्कर हेल्पलाइन पर भी मिला।
देश के फौजियों ने वैक्सीन लगवाई ओर जब वो दौड़ रहे थे तो बहुत लोग बेहोश हो गए हैं
और कइयों को भयंकर बीमारी दिल का दौरा पड़ा
अब बताओ वैक्सीन सही है ? pic.twitter.com/PKYjsrSvhy— SC St OBC एकता मंच (@Gautam71210943) August 27, 2021
https://twitter.com/Alone___Girl_/status/1431473582073204737?s=20
और सच क्या है?
- वायरल वीडियो का की-फ्रेम गूगल पर रिवर्स करने पर हमें ये वीडियो एक यूट्यूब चैनल पर मिला।
- वीडियो के टाइटल में लिखा है, ट्रेनिंग के दौरान आर्मी 70 से ज्यादा सैनिक गर्मी से बेहोश और 6 की मौत बाकी की हालत गंभीर।
- पड़ताल के अगले चरण में हमने चैनल पर मिले वीडियो की जानकारी से जुड़े की-वर्ड्स गूगल पर सर्च किए। सर्च रिजल्ट में हमें 21 और 22 अगस्त को पब्लिश हुई कई मीडिया रिपोर्ट्स मिलीं।
- मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पंजाब के पठानकोट के मामून मिलिट्री स्टेशन में ट्रेनिंग के दौरान 30 से ज्यादा जवान बेहोश हो गए। इनमें से एक जवान की मौत हो गई। सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि तेज गर्मी में ट्रेनिंग करने पर ये हादसा हुआ।
- पड़ताल के दौरान हमें भारत सरकार के प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) के सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट मिला। पोस्ट में वायरल वीडियो के साथ किए जा रहे दावे का खंडन कर उसे फेक बताया।
यह वीडियो एक #फ़र्ज़ी दावे के साथ शेयर किया जा रहा है कि वैक्सीन लगवाने के बाद सेना के कई जवान बेहोश हो गए।#PIBFactCheck
▶️इस वीडियो का #COVID19Vaccination से कोई सम्बन्ध नहीं है।
▶️ट्रेनिंग के दौरान भीषण गर्मी और उमस के कारण जवान बेहोश हो गए थे। pic.twitter.com/7Vg5E4kUkV
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) August 30, 2021
- PIB ने पोस्ट कर लिखा, इस वीडियो का कोरोना वैक्सीन से कोई संबंध नहीं है। ट्रेनिंग के दौरान भीषण गर्मी और उमस के कारण जवान बेहोश हो गए थे।
- साफ है कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा गलत है। वीडियो में दिख रहे सेना के जवान कोरोना वैक्सीन से नहीं बल्कि गर्मी और उमस के कारण बेहोश हुए थे।