• breaking
  • News
  • बच्चोें के मेंटरशिप प्रोग्राम के लिए दिल्ली सरकार का ब्रांड एंबेसडर बने सोनू सूद

बच्चोें के मेंटरशिप प्रोग्राम के लिए दिल्ली सरकार का ब्रांड एंबेसडर बने सोनू सूद

3 years ago
136

 

 

 

 

नई दिल्ली  27 अगस्त 2021/ फिल्म अभिनेता सोनू सूद ‘देश के मेंटॉर’ अभियान के ब्रांड अम्बेस्डर बनाये गये हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज, 27 अगस्त 2021 को आयोजित हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी घोषणा की। दिल्ली सरकार की पहल ‘देश के मेंटॉर’ अभियान के जरिए स्कूल स्टूडेंट्स को उनके कैरियर को लेकर गाइडेंस दी जाएगी।

बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद को शुक्रवार को बच्चों के लिए मेंटरशिप प्रोग्राम के लिए दिल्ली सरकार का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया। सूद की मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात के बाद यह घोषणा की गई। वह पिछले साल लॉकडाउन के दौरान प्रवासी मजदूरों की मदद करने को लेकर सुर्खियों में आए। इस मौके पर केजरीवाल ने कहा कि हम अपने व्यस्त कार्यक्रम से समय निकालने के लिए सोनू सूद के आभारी हैं। वह पूरे देश के लिए एक प्रेरणा हैं। हजारों लोग मदद के लिए उनके पास पहुंचते हैं।

इस पहल के बारे में बताते हुए सोनू सूद ने कहा, “आज मुझे लाखों छात्रों का मार्गदर्शन करने का अवसर मिला है। छात्रों का मार्गदर्शन करने से बड़ी कोई सेवा नहीं है। मुझे यकीन है कि हम एक साथ कर सकते हैं और हम करेंगे।”

अभियान के बारे में दिल्ली सीएम ने कहा, “सरकारी स्कूलों पढ़ रहे बच्चे बहुत गरीब परिवारों से आते हैं। इन बच्चों के परिवार में सही उन्हें सही दिशा और मार्गदर्शन देने वाले लोग बहुत कम होते हैं। ऐसे में हम देश के पढ़े-लिखे लोगों से अपील कर रहे हैं कि आप आगे आइए और सरकारी स्कूल के एक, दो, तीन या जितने भी बच्चे आप ले सकते हैं, उनके मेंटॉर बनिए। उनका फोन पर मार्गदर्शन करिए। बच्चे भी फोन करके पूछते रहेंगे। साथ ही, तनाव की स्थिति में भी उनका मार्गदर्शन कर सकते हैं।”

 

 

Social Share

Advertisement