यूपी की सड़क पर गड्ढे दिख यूजर्स बोले- योगी जी इस सड़क का नाम बदलकर स्मार्ट सड़क रख दिजीए; जानिए इस फोटो का सच
क्या हो रहा है वायरल: सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रही है। फोटो में गड्ढों में सड़क है या फिर सड़क में गड्ढे दिख रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि ये फोटो उत्तर प्रदेश की है। कई यूजर्स ने फोटो शेयर कर लिखा, योगी आदित्यनाथ जी को इस सड़क का नाम बदलकर स्मार्ट सड़क रख देना चाहिए।
https://twitter.com/TANYA_BLA/status/1427967859657904134?s=20
और सच क्या है?
सोशल मीडिया पर वायरल फोटो के साथ किया जा रहा दावा बिल्कूल गलत है। ये फोटो उत्तर प्रदेश की नहीं बल्कि मध्यप्रदेश की है। ये फोटो भास्कर की टीम ने खींची थी और खबर के साथ इसे 18 अगस्त को वेबसाइट पर और भोपाल एडिशन में पब्लिश किया गया था।
योगी आदित्यनाथ जी को इस सड़क का नाम भी बदलकर #स्मार्ट_सड़क रख देना चाहिए कि नही ❓❓
आपकी राय चाहता हूँ। pic.twitter.com/2OVZKxk3t5
— Jitendra kumar dhanraj (@jitendra_ausu) August 19, 2021
https://twitter.com/Kirpalgautam/status/1428311487450214404?s=20
ये फोटो मध्यप्रदेश के उज्जैन-आगर-कोटा को जोड़ने वाले एकमात्र नेशनल हाईवे की है। जिसमें उज्जैन से तनोड़िया तक 52 किमी की सड़क पर 427 बड़े गड्ढे हैं। ये 52 किमी सड़क दो सांसदों और पांच विधायकों के क्षेत्र में आती है, फिर भी इसकी हालत इतनी बदतर हो चुकी है कि 40 मिनट का सफर डेढ़ घंटे का हो गया है।
अब हाइकोर्ट ने कहा, जब मेंटेनेंस के नाम पर पेट्रोल-डीजल पर 2-2 रुपए और टोल भी वसूल रहे तो सड़क सुधार क्यों नहीं। इस मामले से जड़ी पूरी खबर आज के उज्जेन एडिशन में छपी है, जिसे आप E-paper पर भी पढ़ सकते हैं।
साफ है कि सोशल मीडिया पर वायरल फोटो के साथ किया जा रहा दावा गलत है। ये फोटो यूपी की नहीं बल्कि मध्यप्रदेश के उज्जैन-आगर-कोटा नेशनल हाईवे की है।