वॉट्सऐप पर एक मैसेज भेजकर ही बुक कर सकेंगे टीका लगवाने की तारीख और जगह, जानिए पूरी प्रोसेस
नई दिल्ली 25 अगस्त 2021/ भारत सरकार ने साल के आखिर तक सभी वयस्कों को वैक्सीनेट करने का टारगेट रखा है। लोगों को टीका लगवाने में आसानी हो, इसके लिए सरकार ने अब वॉट्सऐप पर भी वैक्सीनेशन स्लॉट बुकिंग की सुविधा दे दी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने मंगलवार को बताया कि वॉट्सऐप के जरिए वैक्सीनेशन स्लॉट को चंद मिनट में बुक किया जा सकेगा।
मंडाविया ने बताया कि जो व्यक्ति वैक्सीनेशन स्लॉट बुक करना चाहता है, उसे अपने मोबाइल से एक वॉट्सऐप नंबर पर मैसेज भेजना है। इसके बाद कुछ सेकेंड में एक OTP मिलेगा, जिसे वेरिफाई करने के बाद आगे के स्टेप्स को फालो करना होगा।
Paving a new era of citizen convenience.
Now, book #COVID19 vaccine slots easily on your phone within minutes.
🔡 Send ‘Book Slot’ to MyGovIndia Corona Helpdesk on WhatsApp
🔢 Verify OTP
📱Follow the stepsBook today: https://t.co/HHgtl990bb
— Dr Mansukh Mandaviya (@mansukhmandviya) August 24, 2021
स्लॉट बुक करने के लिए फॉलो करने होंगे ये स्टेप्स
वॉट्सऐप के जरिए स्लॉट बुक करने के लिए सबसे पहले +9013151515 नंबर को मोबाइल में सेव करना होगा।
इसके बाद Book Slot लिखकर इस नंबर पर भेजना होगा। आपको SMS के जरिए 6 अंक का OTP आएगा।
इस OTP को आपको वॉट्सऐप पर भेजना होगा।
OTP दर्ज करके आपको पसंदीदा वैक्सीनेशन तारीख, लोकेशन और वैक्सीन चुननी होगी।
इन सबका चुनाव करने के बाद आपको स्लॉट बुकिंग का कन्फर्मेशन मिल जाएगा।
Now you can book your vaccination slot on WhatsApp!
All you have to do is simply send 'Book Slot' to MyGovIndia Corona Helpdesk, verify OTP and follow these few simple steps.
Visit https://t.co/97Wqddbz7k today! #IndiaFightsCorona @MoHFW_INDIA @PMOIndia pic.twitter.com/HQgyZfkHfv
— MyGovIndia (@mygovindia) August 24, 2021
वैक्सीन स्लॉट बुक करने के कई ऑप्शन
अब लोगों के पास कोविन पोर्टल (CoWIN) और आरोग्य सेतु ऐप के अलावा भी स्लॉट की बुकिंग के लिए नया आप्शन मौजूद है। जानकारी के मुताबिक वॉट्सऐप पर यूजर्स अपने नजदीकी वैक्सीनेशन सेंटर की जानकारी भी हासिल कर सकते हैं। इस महीने की शुरुआत में सरकार ने वॉट्सऐप पर वैक्सीन सर्टिफिकेट हासिल करने की सुविधा दी थी।