भोपाल सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर का बयान: ‘पेट्रोल-डीजल महंगा नहीं है, ये सब कांग्रेसियों का फोकट का प्रोपेगेंडा है’
भोपाल 24 अगस्त 2021/ पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतें आम लोगों को परेशान कर रही हैं। MP के कई जिलों में पेट्रोल 112 रुपए लीटर है तो डीजल 100 रुपए के पार पहुंच गया है, लेकिन भोपाल की BJP सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को पेट्रोल-डीजल महंगा नहीं लगता। मंगलवार को भोपाल में हुए एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि पेट्रोल-डीजल कोई महंगा नहीं है। ये सब कांग्रेसियों का फोकट का प्रोपेगेंडा है।
सांसद प्रज्ञा सिंह भोपाल में कार्यक्रम को संबोधित कर रही थीं। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में कांग्रेस के विधायक जनता की सेवा करने नहीं आए, क्योंकि उन्हें कोरोना हो जाता, जबकि BJP विधायक सेवा करने में लगे रहे।
MP में 110 रुपए के पार पेट्रोल
मध्यप्रदेश में पेट्रोल के दाम 110 रुपए प्रति लीटर से ज्यादा हैं, जबकि डीजल भी कई शहरों में 100 रुपए के पार है। रीवा, सतना, सिवनी, श्योपुर और शहडोल में पेट्रोल 112.57 रुपए प्रति लीटर तक में बेचा जा रहा है तो अनूपपुर, सिवनी और शहडोल में डीजल शतक लगा चुका है। शहडोल में डीजल सबसे महंगा है। यहां एक लीटर डीजल की कीमत 110.18 रुपए चुकाना पड़ रही है।