• breaking
  • News
  • सुष्मिता देव असम में बनेंगी TMC का चेहरा, तृणमूल में हुईं शामिल

सुष्मिता देव असम में बनेंगी TMC का चेहरा, तृणमूल में हुईं शामिल

3 years ago
197
West Bengal: सुष्मिता देव असम में बनेंगी TMC का चेहरा, तृणमूल में हुईं शामिल, ममता बनर्जी के साथ की मुलाकात

 

 

 

 


पश्चिम बंगाल 16 अगस्त 2021/      सोमवार को ही कांग्रेस पार्टी छोड़ने वाली पूर्व सांसद सुष्मिता देव तृणमूल कांग्रेस में शामिल होंगी. वे असम में पार्टी का चेहरा होंगी. वह आज ही कैमेक स्ट्रीट में टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी के साथ कोलकाता में बैठक कीं. वह राज्य सचिवालय नबान्न पहुंचीं और सीएम ममता बनर्जी के साथ मुलाकात कीं. इसके साथ ही वह अभिषेक बनर्जी की उपस्थिति में तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गईं.

सूत्रों का कहना है कि असम की यह नेता इस समय पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी और उनके भतीजे अभिषेक बनर्जी से मिलने के लिए इस समय कोलकाता में है. टीएमसी के एक सूत्र ने कहा, ‘यदि वे जुड़ती हैं तो असम में तृणमूल कांग्रेस पार्टी का चेहरा होंगी.’ सुष्मिता असम के सिलचर से कांग्रेस सांसद रह चुकी हैं जहां एक समय उनके पिता संतोष मोहन देव की मजबूत पकड़ थी.

 

 

आज ही सुष्मिता देव ने दिया है कांग्रेस से इस्तीफा

पूर्व कांग्रेस सांसद सुष्मिता देव ने कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी को पत्र लिखकर पार्टी छोड़ने की जानकारी दी थी. हालिया विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने बीजेपी को हराने के लिए महागठबंधन तैयार कर चुनाव लड़ा था, लेकिन पार्टी बीजेपी को दोबारा सत्ता में आने से नहीं रोक सकी. सुष्मिता देव कांग्रेस की महिला इकाई की अध्यक्ष भी थी.उन्होंने पार्टी से जुड़े व्हाट्सएप ग्रुप को भी छोड़ दिया है.

 

सुष्मिता देव ने ममता और अभिषेक को सराहा

टीएमसी में शामिल होने के बाद सुष्मिता देव ने एक बयान जारी कर कहा, “मैं अभिषेक बनर्जी से मिली. यह बहुत अच्छी चर्चा थी, पार्टी के लिए उनके पास उत्कृष्ट दृष्टि और स्पष्टता है. हम सीएम बनर्जी से मिलने गए थे. बेहतरीन चर्चा रही. उनके पास स्पष्ट रूप से पार्टी के लिए एक उत्कृष्ट भविष्य की दृष्टि है. मुझे उस संबंध में मददगार होने की उम्मीद है.” बता दें कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव (West Bengal Assembly Election) में जीत के बाद टीएमसी की नजर त्रिपुरा के साथ-साथ असम पर भी है. तृणमूल कांग्रेस ( TMC) ने असम (Assam) के विधायक अखिल गोगोई (Akhil Gogoi) को असम में पार्टी का नेतृत्व करने की पेशकश की है. हाल में असम के शिवसागर से विधायक और कृषक मुक्ति संग्राम समिति (KMSS) के नेता अखिल गोगोई ने टीएमसी सुप्रीमो और पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी (West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee) से मुलाकात की थी और बीजेपी के खिलाफ गठबंधन बनाने का आह्वान किया था.

Social Share

Advertisement