• breaking
  • News
  • इंडियन आइडल-12 के विजेता बने पवनदीप राजन

इंडियन आइडल-12 के विजेता बने पवनदीप राजन

3 years ago
151

Indian Idol 12 Winner: उत्तराखंड के पवनदीप राजन बने इंडियन आइडल 12 के विजेता,  सीएम धामी ने दी बधाई -pawandeep rajan won indian idol 12 cm dhami  congratulated him - India TV Hindi News

 

 

 

 

 

मुंबई 16 अगस्त 2021/    सिंगिंग रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल 12’ की ट्रॉफी उत्तराखंड के पवनदीप राजन ने अपने नाम कर ली है। पवनदीप को ट्रॉफी के अलावा इनाम में एक कार और 25 लाख रुपए भी मिले हैं। 15 अगस्त (रविवार) को हुए शो के ग्रैंड फिनाले में पवनदीप राजन की शो के पांच कंटेस्टेंट्स अरुणिता कांजीलाल, मोहम्मद दानिश, शनमुख प्रिया, निहाल तारो और सायली कांबले से कड़ी टक्कर हुई थी।

पवनदीप ने कहा कि इस जीत से उनमें और मेहनत करने की हिम्मत आई है। उत्तराखंड के चंपावत के रहने वाले पवनदीप को रविवार रात को शो का विजेता घोषित किया गया। इससे पहले रविवार को यह शो लगातार 12 घंटे तक चला था। इस शो के जज थे अनु मलिक, हिमेश रेशमिया और सोनू कक्कड़।

पवनदीप ने इंडियन आइडल सीजन-12 में अपनी जीत को ‘अविश्वसनीय’ बताया। उन्होंने कहा, ‘‘मैं भाग्यशाली हूं और बहुत ही खुश हूं। यह एक जिम्मेदारी है जिसे मैं अच्छे से निभाऊंगा। इस जीत से मुझमें काम करने का भरोसा जागा है। ऑडिशन के वक्त तो मैं बहुत घबराया हुआ था, लगा था जैसे कि चुना भी नहीं जाऊंगा लेकिन यह यात्रा अच्छी रही।’’

पवनदीप को सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन की तरफ से 25 लाख रूपये का चेक और एक मारूति सुजुकी स्विफ्ट कार दी गई है।

अरूणिता कांजीलाल दूसरे स्थान पर और सायली काम्बले तीसरे स्थान पर आई हैं। उन्हें पांच-पांच लाख रूपये दिए गए हैं। चौथे और पांचवे स्थान पर आए दानिश और निहाल को तीन-तीन लाख रूपये दिए गए हैं।

Social Share

Advertisement