• breaking
  • News
  • प्रधानमंत्री मोदी का ऐलान- हर साल 14 अगस्त को ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ मनाने का निर्णय, कहा- बंटवारे का दर्द भुलाया नहीं जा सकता

प्रधानमंत्री मोदी का ऐलान- हर साल 14 अगस्त को ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ मनाने का निर्णय, कहा- बंटवारे का दर्द भुलाया नहीं जा सकता

3 years ago
135

August 14 to be observed as Partition Horrors Remembrance Day PM Modi says  Partition pain can never be forgotten - India Hindi News - 14 अगस्त को ' विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस' के

 

 

 

 

नई दिल्ली 14 अगस्त 2021/     प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 14 अगस्त को ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ के तौर पर मनाने की घोषणा की है। मोदी ने शनिवार को ट्वीट करके कहा कि देश के बंटवारे के दर्द को कभी भुलाया नहीं जा सकता। नफरत और हिंसा की वजह से हमारे लाखों बहनों और भाइयों को विस्थापित होना पड़ा और अपनी जान तक गंवानी पड़ी। उन लोगों के संघर्ष और बलिदान की याद में 14 अगस्त को ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ के तौर पर मनाने का निर्णय लिया गया है।

PM मोदी ने दूसरे ट्वीट में कहा कि ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ का यह दिन हमें भेदभाव, वैमनस्य और दुर्भावना के जहर को खत्म करने के लिए न केवल प्रेरित करेगा, बल्कि इससे एकता, सामाजिक सद्भाव और मानवीय संवेदनाएं भी मजबूत होंगी।

75वें स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्र को संबोधित करेंगे PM मोदी
प्रधानमंत्री मोदी रविवार को 75वें स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्र को संबोधित करेंगे। भारत का ओलंपिक दल 15 अगस्त को विशेष अतिथि के रूप में लाल किले पर मौजूद रहेगा। 75वें स्वतंत्रता दिवस को आजादी का अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। दूरदर्शन और आल इंडिया रेडियो पर लाल किले की प्राचीर से होने वाले पीएम के भाषण का सीधा प्रसारण होगा।

राष्ट्रपति का संबोधन आज शाम
स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज देश को संबोधित करेंगे। संबोधन शाम 7 बजे से शुरू होगा। राष्ट्रपति के संबोधन का प्रसारण आकाशवाणी के सभी स्टेशन और दूरदर्शन के सभी चैनलों पर किया जाएगा। इसे बारी-बारी से हिंदी और अंग्रेजी में प्रसारित किया जाएगा।

दिल्ली समेत कई शहरों में स्वतंत्रता दिवस की तैयारी
इधर, स्वतंत्रता दिवस की तैयारियां राजधानी दिल्ली के साथ देश के कई शहरों में जोर-शोर से चल रही हैं। दिल्ली के लालकिले पर शुक्रवार को इंडिपेंडेंस डे परेड की फुल-ड्रेस रिहर्सल की गई। आगरा में 75 पैराट्रूपर्स के पैरा ब्रिगेड पर्सनल ने शुक्रवार को फ्री फॉल का प्रदर्शन किया।

दिल्ली में ड्रोन उड़ाने पर प्रतिबंध
हर साल की तरह लालकिला और इसके आसपास के इलाके, बॉर्डर एरिया और दिल्ली में सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं। दिल्ली पुलिस के जनसंपर्क अधिकारी चिन्मय बिस्वाल ने बताया कि किसी खतरे से निपटने के लिए ड्रोन, बलून या कोई और चीज उड़ाने पर प्रतिबंध लगाया गया है।

Social Share

Advertisement