• breaking
  • News
  • भाजपा खास रणनीति बनाने में जुटी, 7 पाइंट्स पर काम पूरा करने के लिए 25 दिसंबर की डेडलाइन तय

भाजपा खास रणनीति बनाने में जुटी, 7 पाइंट्स पर काम पूरा करने के लिए 25 दिसंबर की डेडलाइन तय

4 years ago
118
PM Modi Amit Shah congrats JP Nadda for being new BJP president । BJP  अध्यक्ष चुने जाने पर नड्डा को PM मोदी ने दी बधाई, शाह ने कहा- संगठन कौशल और  अनुभव

 

 

 

 

 

नई दिल्ली 15 जून 2021/    अगले साल 5 राज्यों में होने वाले चुनावों का रोडमैप तैयार करने के लिए भाजपा में बैठकों का दौर जारी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और जेपी नड्डा एक हफ्ते में ऐसी दो बैठकें कर चुके हैं। अब भाजपा अध्यक्ष ने राज्यों की पार्टी यूनिट्स को निर्देश दिए हैं कि वे चिंतन बैठकें करें। नड्डा ने ये भी कहा है कि इन चिंतन बैठकों के बाद 10 जुलाई तक चुनावों को लेकर अपनी रणनीति भी बताएं।

अगले साल उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में विधानसभा चुनाव होने हैं। इनमें उत्तर प्रदेश, मणिपुर, उत्तराखंड और गोवा में भाजपा की सरकार है। केवल एक राज्य पंजाब में कांग्रेस सत्ता में है।

भाजपा की चुनावी तैयारी, 07 पॉइंट में
1.
 राज्य स्तर पर चिंतन बैठकों के बाद छोटी टीमें दिल्ली भेजी जाएंगी, जो पार्टी अध्यक्ष नड्डा को स्ट्रैटजी के बारे में बताएंगी।
2. राज्यों से मिले इनपुट के आधार पर केंद्रीय टीम और पार्टी हाईकमान चुनावी राज्यों की रणनीति को फाइनल करेगी।
3. पार्टी संगठन को संदेश भेजा गया है कि अब वे संगठनात्मक काम भी शुरू करें, जो कोरोना की वजह से रुक गए हैं।
4. पूरे देश में भाजपा की यूनिट्स अब 21 से 30 जून के बीच एग्जिक्यूटिव मीटिंग करेंगी, जो वर्चुअल होंगी।
5. राष्ट्रीय स्तर पर ट्रेनिंग सेशन हर संडे सुबह 10:30 से 11:30 के बीच होगा। राज्य स्तर पर मीटिंग मंगलवार और बुधवार को सुबह 10:00 बजे होगी। जिला स्तर पर ट्रेनिंग सेशन गुरुवार, शुक्रवार या फिर शनिवार को सुबह 10:00 बजे होगा।
6. ट्रेनिंग प्रोग्राम का जिम्मा वरिष्ठ भाजपा नेता दुष्यंत गौतम और मुरलीधर राव को दिया गया है।
7. सभी राज्यों के पार्टी अध्यक्ष और महासचिवों को अपने राज्यों का दौरा 31 जुलाई से पहले पूरा करना होगा।

ताकत बढ़ाने का काम जारी
न्यूज वेबसाइट एनडीटीवी ने भाजपा सूत्रों के हवाले से बताया है कि जमीनी स्तर पर कार्यकर्ताओं की भर्ती में भी तेजी लाई जाएगी। ये काम तीन चरणों में होगा। भर्ती मंडल स्तर, बूथ स्तर और पन्ना प्रमुख स्तर पर की जाएगी। इसके लिए भी डेडलाइन तय की गई है। जोन स्तर पर कार्यकर्ताओं की भर्ती 25 सितंबर तक पूरी करनी होगी। बूथ कमेटियों को 25 दिसंबर तक एक्टिवेट करना होगा। पन्ना प्रमुखों को चुनावी जरूरतों पर अपनी तैयारी पूरी करने के लिए 6 अप्रैल 2022 तक का वक्त दिया गया है। तीनों डेडलाइन की तारीखें अहम हैं। 25 सितंबर दीनदयाल उपाध्याय, 26 दिसंबर अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती है। 6 अप्रैल भाजपा का स्थापना दिवस है।

कोरोना पर भी पार्टी की प्रिपरेशन
18 जून को भाजपा स्पेशल वर्चुअल सेशन बुलाएगी, इसमें कोरोना महामारी से लड़ाई पर फोकस किया जाएगा। वर्चुअल सेशन में इस बात पर चर्चा होगी कि नरेंद्र मोदी की अगुआई में कोरोना महामारी को किस तरह से हराया जाए। इस वर्चुअल सेशन में भाजपा की स्ट्रैटजी पर एक फिल्म भी दिखाई जाएगी। 10 जुलाई तक इस फिल्म को स्थानीय भाषाओं में इसे दिखाया जाएगा।

Social Share

Advertisement