पीएम मोदी 2 दिन बाद पुणे के सीरम इंस्टीट्यूट में कोरोना वैक्सीन की तैयारी का जायजा लेने जाएंगे
26 नवंबर 2020/ घातक कोरोना वायरस पूरी दुनिया में अपना कहर मचा रखा है, इससे बचने के लिए दुनिया भर के वैज्ञानिक वैक्सीन और दवाइया बनाने में जोरों से जुटे हुए है। इस दौर में पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट भी कोविशील्ड के उत्पादन में और तेजी लाने वाला है।
इसकी तैयारियों का जायजा लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 नवंबर यानी शनिवार को पुणे पहुंचेंगे। पुणे के डिविजनल कमिश्नर ने पीएम मोदी के प्रस्तावित दौरे की पुष्टि की है।
बता दें कि सीरम इंस्टीट्यूट कोविशील्ड नामक कोरोना वैक्सीन के तीसरे चरण का ट्रायल कर रहा है। वहीं ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी और एस्ट्राजेनेका ने दूसरे देशों में इसके तीसरे चरण का ट्रायल खत्म कर दिया है। उसने अपनी वैक्सीन के इमरजेंसी अप्रूवल के लिए ब्रिटेन की अथॉरिटी के पास प्रस्ताव भेजा है।
सीरम इंस्टीट्यूट ने कोविशील्ड वैक्सीन का उत्पादन काफी तेज कर दिया है, कई लाख डोज अब तक तैयार हो चुके हैं और जैसे ही इसे हरी झंडी मिलती है, ये वैक्सीन बाजार में उपलब्ध हो जाएगी। इन सभी तैयारियों को देखने के लिए पीएम मोदी पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट का दौरा करेंगे। ऐसा जानकारी भी मिल रही है कि प्रधानमंत्री वहां कोई एलान भी कर सकते हैं।