• breaking
  • National
  • केंद्र की कोरोना पर नई गाइडलाइन : राज्य सावधानी बरतें, अपने हालात के आधार पर पाबंदियां लागू कर सकते हैं

केंद्र की कोरोना पर नई गाइडलाइन : राज्य सावधानी बरतें, अपने हालात के आधार पर पाबंदियां लागू कर सकते हैं

4 years ago
182

 

 

नई दिल्ली, 25 नवंबर 2020/   केंद्र सरकार ने बुधवार को कोरोना पर नई गाइडलाइन जारी की है। केंद्र ने कहा है कि राज्यों को सावधानी बरतनी चाहिए। निगरानी, कंटेनमेंट और सावधानी के लिहाज से उन्हें सख्ती बरतनी होगी। राज्यों को छूट दी गई है कि वो अपने हालात के हिसाब से पाबंदियां लागू कर सकते हैं। केंद्र की यह गाइडलाइन 1 दिसंबर से लागू होगी।

केंद्र ने कहा कि अब तक कोरोना के खिलाफ लड़ाई में हमने जो कामयाबी हासिल की है, उसे बरकरार रखना है। यह देश में एक्टिव केसों की घटती संख्या से जाहिर होता है। हालांकि, त्योहारी सीजन और कुछ राज्यों में केसों में बढ़ोतरी देखने को मिली है। इसके राज्यों को सावधानी बरतनी होगी और कंटेनमेंट, सर्विलांस उपायों को सख्ती से लागू करना होगा।

अनलॉक-5 की गाइडलाइंस दो महीने पहले जारी हुई थी

केंद्र सरकार ने दो महीने पहले कोरोना के बीच अनलॉक-5 की गाइडलाइंस जारी की थीं। इसके तहत त्योहारों के सीजन को देखते हुए सरकार ने अनलॉक-5 में छूट बढ़ाई थी।

Social Share

Advertisement