• breaking
  • National
  • प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वाराणसी में 614 करोड़ की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया

प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वाराणसी में 614 करोड़ की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया

4 years ago
224

काशी को PM Modi ने दिया 700 करोड़ का दीवाली गिफ्ट, कही ये बड़ी बातें

 

 

नई दिल्ली, 9 नवंबर 2020/ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी को दिवाली का तोहफा दिया। प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वाराणसी में 614 करोड़ की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। पीएम मोदी ने 220 करोड़ की 16 योजनाओ का लोकार्पण किया तो करीब 400 करोड़ की 14 योजनाओं का शिलान्यास किया। स्नातक/शिक्षक निर्वाचन को देखते हुए चुनाव आयोग के निर्देश पर शैक्षणिक संस्थानों में होने वाले लोकार्पण को फिलहाल रोक दिया गया है।

नई दिल्ली: पूरा देश इस समय प्रकाश पर्व दीपावली की तैयारियों में जुटा है. उत्तर से लेकर दक्षिण तक और पूर्व से लेकर पश्चिम तक सब लोग भव्य रूप से दीवाली मनाने की तैयारियां कर रहे हैं. ये वर्ष सिर्फ हिंदुस्तान के लिए नहीं बल्कि पूरी दुनिया के लिए असीम संकटों और समस्याओं से भरा रहा. इस बीच दीपावली के त्यौहार से इस साल पहली बार खुशियों का श्रीगणेश होने वाला है. पीएम मोदी ने त्यौहार पर अपने संसदीय क्षेत्र के निवासियों को कई उपहार दिए.

700 करोड़ की कई योजनाओं का शिलान्यास

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी को दिवाली का तोहफा दिया. पीएम मोदी ने करीब 700 करोड़ से अधिक की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि काशी में जो भी हो रहा है वो बाबा विश्वनाथ की कृपा से हो रहा है. पीएम मोदी बोले कि अब काशी स्वास्थ्य सुविधाओं का हब बन रहा है और दीवाली का त्यौहार सभी काशीवासियों के लिए सुख, समृद्धि और खुशियां लेकर आएगा.

 

हर क्षेत्र में विकसित कर रहे हैं काशी- पीएम

पीएम नरेंद्र मोदी ने शहर में विकास कार्यों की जरूरत पर बल देते हुए शहर के विकास के लिए किए गए कार्यों को गिनाते हुए पूर्वांचल के लोगों के छोटी जरूरतों के लिए उपलब्‍धता की जानकारी दी. पीएम ने किसानों, कारोबारियों और आम नगारिकों के लिए काशी में किए गए सरकार के प्रयासों के बारे में अवगत कराते हुए भविष्‍य की योजनाओं की झलक भी दिखायी.

 

काशी को कोरोना भी नहीं रोक सका- पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तरप्रदेश सरकार और काशी के लोगों की तारीफ करते हुए कहा कि कोरोना काल में भी काशी नहीं रुकी, लगातार काम जारी रहा. यूपी में कोरोना काल में विकास कार्य नहीं रुका, इसके लिए योगीजी की टीम को बहुत बधाई. वाराणसी में शहर-देहात की विकास योजनाओं में संस्कृति-आधुनिकता का ध्यान रखा जा रहा है. पीएम मोदी ने कहा कि काशी में अब घाटों की तस्वीर बदल रही है, जिन योजनाओं की शुरुआत हो रही है उससे स्थानीय रोजगार बढ़ेगा.

स्वास्थ्य क्षेत्र का हब बन रहा है पूर्वांचल- प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भाजपा सरकार की विकास की योजनाओं से काशी सिर्फ यूपी ही नहीं बल्कि पूरे पूर्वांचल के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं का हब बन रहा है. अब पूर्वांचल के लोगों को बार-बार दिल्ली नहीं आना पड़ता है, वाराणसी में कई सुविधाएं शुरू कर दी गई हैं.

 

लटकते तारों की समस्या हुई खत्म- पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि किसानों के लिए लाए बिल से छोटे किसानों को लाभ हो रहा है और बिचौलिये पूरी तरह से बाहर हो गए. पीएम मोदी ने कहा कि पहले वाराणसी में 12 फ्लाइट चलती थी, लेकिन अब चार गुना फ्लाइट चलती हैं. पहले काशी की बड़ी समस्या लटकते हुए बिजली के तारों की रही है, लेकिन आज काशी का बड़ा क्षेत्र इससे मुक्त हो गया है.

Social Share

Advertisement