स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी की ये गाइडलाइन – स्कूल खुलेंगे 21 तारीख से
नई दिल्ली, 15 सितम्बर 2020/ केंद्र सरकार ने अनलॉक-4 में 21 सितंबर से स्कूल खोलने की इजाजत दी है। इसको लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने गाइडलाइन जारी कर दी है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कौशल प्रशिक्षण संस्थानों के लिए एक मानक संचालन प्रक्रिया जारी किया, उच्च शिक्षा संस्थानों ने 21 सितंबर से प्रयोगशाला कार्य की आवश्यकता वाले तकनीकी कार्यक्रमों में पाठ्यक्रम आयोजित किए है।
ये सावधानियां रखनी होगी
1. छात्रों के लिए 6 फीट की दूरी पर बैठने की व्यवस्था होना अनिवार्य। स्कूल में कुर्सी-बेंच की दूरी 6 फीट की होनी चाहिए।
2. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अनिवार्य
3. शिक्षक और छात्रों का मास्क पहनना अनिवार्य
4. गाइडलाइन में ये भी कहा गया है कि छात्र एक दूसरे से नोटबुक, स्टेशनरी जैसी कोई भी चीज शेयर नहीं कर सकते
बता दें कि सरकार द्वारा जारी दिशानिर्देश के मुताबिक, केवल 9 वीं से 12 वीं कक्षा के बच्चे ही स्कूल जा पाएंगे। साथ ही उन्हें ऑफलाइन पढ़ाई करने की भी इजाजत होगी । स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि ये सुविधा उन छात्रों के लिए शुरू की जा रही है जिनके पास ऑनलाइन माध्यम से पढ़ाई करने का कोई साधन नहीं है।