• breaking
  • Mobile
  • ओप्पो K10 मिड बजट फोन लॉन्च, इसमें 50MP का कैमरा और 5000mAh की दमदार बैटरी मिलेगी, कीमत 14990 रुपए से शुरू

ओप्पो K10 मिड बजट फोन लॉन्च, इसमें 50MP का कैमरा और 5000mAh की दमदार बैटरी मिलेगी, कीमत 14990 रुपए से शुरू

3 years ago
248

नई दिल्ली, 23 मार्च 2022/   ओप्पो K10 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। K-सीरीज पोर्टफोलियो में यह कंपनी का नया फोन है, इसमें स्नैपड्रैगन 680 SoC प्रोसेसर मिलता है, जिसे 8GB रैम के साथ जोड़ा गया है। हैंडसेट में 6.59-इंच का डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट मिलता है। ओप्पो K10 में 5,000mAh की बैटरी मिलती है जो 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।

भारत में ओप्पो K10 की कीमत
भारत में ओप्पो K10 की कीमत 6GB रैम + 128GB स्टोरेज मॉडल के लिए 14,990 रुपए से शुरू होती है। वहीं स्मार्टफोन के 8GB+128GB स्टोरेज वैरिएंट 16,990 रुपए में मिलता है। इसे ब्लैक कार्बन और ब्लू फ्लेम कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं। ओप्पो K10 की बिक्री 29 मार्च से शुरू होगी, इसे फ्लिपकार्ट और कंपनी के ऑनलाइन स्टोर से खरीदने के लिए होगा।

कंपनी पहले दिन एक्सक्लूसिव लॉन्च ऑफर दे रही है, जिसमें फ्लैट डिस्काउंट भी शामिल है। SBI बैंक डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड EMI टांजैक्शन पर 2,000 का डिस्काउंट ऑफर्स दे रही है। स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक और बैंक ऑफ बारोड्स के ग्राहक क्रेडिट कार्ड EMI टांजैक्शन पर 1,000 की छूट ले सकते हैं।

ओप्पो K10 स्पेसिफिकेशंस

ओप्पो K10 स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 पर चलता है। हैंडसेट में 6.59 इंच का फुल HD+ (1,080×2,412 पिक्सल) डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज है।

ओप्पो K10 में स्नैपड्रैगन 680 SoC मिलता है, जिसे 8GB रैम के साथ जोड़ा गया है।

इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 2-मेगापिक्सल का बोकेह कैमरा और 2-मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा है। कंपनी के मुताबिक इसमें लो लाइट फोटोग्राफी के लिए नाइटस्केप मोड है। ओप्पो K10 भी 16-मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरे के साथ आता है।

फोन में 128GB की इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है, जिसे डेडिकेटेड माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। हैंडसेट स्टीरियो स्पीकर से लैस है।

कनेक्टिविटी ऑप्शन में Wi-Fi, 4G LTE, ब्लूटूथ V5 और GPS/A-GPS और 3.5 मिमी ऑडियो जैक शामिल हैं। इसे धूल और पानी से बचाने के लिए IP54 रेटिंग मिलती है। हैंडसेट में 5,000mAh की बैटरी है जो USB टाइप-C पर 33W सुपरवूक चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कंपनी के मुताबिक ओप्पो K10 का डाइमेंशन 164.4×75.7×8.4mm और वजन 189 ग्राम है।

Social Share

Advertisement