ताजा खबरें
  • breaking
  • Mobile
  • वीवो Y15s लॉन्च : 5000mAh बैटरी, 3GB रैम, 32GB स्टोरेज मिलेगा; जानिए कैमरा का मेगापिक्सल और कीमत

वीवो Y15s लॉन्च : 5000mAh बैटरी, 3GB रैम, 32GB स्टोरेज मिलेगा; जानिए कैमरा का मेगापिक्सल और कीमत

3 years ago
194

नई दिल्ली, 19 फरवरी 2022/   वीवो ने अपना नया लो बजट स्मार्टफोन Y15s (2021) लॉन्च कर दिया है। इसमें वॉटरड्रॉप-स्टाइल नॉच डिस्प्ले, डुअल रियर कैमरा दिया है। ये गूगल एंड्रॉयड गो एडिशन पर काम करता है। इसमें 5,000mAh की दमदार बैटरी भी मिलेगी। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला मोटो E40 और रेडमी 10 प्राइम से होगा।

वीवो Y15s की कीमत
इस फोन को 3GB रैम और 32GB ऑनबोर्ड स्टोरेज के सिंगल वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसकी कीमत 10,990 रुपए है। फोन को मायस्टिक ब्लू और वेव ग्रीन कलर में खरीद पाएंगे। फोन को वीवो इंडिया के ई-स्टोर के अलावा देशभर के रिटेल स्टोर्स से खरीद पाएंगे।

वीवो Y15s के स्पेसिफिकेशन

ये डुअल-नैनो सिम को सपोर्ट करता है और एंड्रॉयड 11 (गो एडिशन) के साथ फनटच OS 11.1 पर रन करता है। फोन में 6.51-इंच HD+ (720×1,600 पिक्सल) IPS डिस्प्ले दिया है। इसमें ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो P35 प्रोसेसर के साथ 3GB रैम का कॉम्बिनेशन मिलेगा। फोन का ऑनबोर्ड स्टोरेज 32GB है। ये माइक्रो SD कार्ड को भी सपोर्ट करता है।

फोटोग्राफी और वीडियो के लिए इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप किया गया है। इसमें 13-मेगापिक्सल का प्राइमर कैमरा लेंस दिया है, जिसका अपर्चर f/2.2 है। दूसरा लेंस 2-मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8-मेगापिक्सल लेंस दिया है, जिसका अपर्चर f/2.0 है।

कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G LTE, डुअल-बैंड Wi-Fi, ब्लूटूथ v5.0, GPS/ A-GPS, FM रेडियो, माइक्रो-USB पोर्ट दिया है। इसमें एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट और एक प्रॉक्सिमिटी सेंसर भी दिया है। फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलता है।

 

Social Share

Advertisement