• breaking
  • Mobile
  • ये हैं 12,000 रुपये से कम कीमत के Smartphones, दमदार बैटरी और शानदार कैमरा मौजूद!

ये हैं 12,000 रुपये से कम कीमत के Smartphones, दमदार बैटरी और शानदार कैमरा मौजूद!

3 years ago
192

ये हैं 12,000 रुपये से कम कीमत के Smartphones, दमदार बैटरी और शानदार कैमरा मौजूद!

28 जनवरी 2022/   भारतीय मोबाइल मार्केट में कई स्मार्टफोन (Smartphones) मौजूद हैं जो अलग-अलग खासियत और कीमत के साथ उपलब्ध हैं। इनमें सस्ते से सस्ता (Cheapest Smartphone) और महंगे से महंगा फोन (Best Smartphones) बाजारों में मिल जाता है। वहीं, हम जब भी फोन खरीदने जाते हैं तो सबसे पहले उसके फीचर्स को देखने के साथ बजट पर भी खास ध्यान देते हैं। ज्यादातर लोगों को ऐसे स्मार्टफोन की तलाश रहती है जो 15 हजार रुपये से कम कीमत (Top Smartphone under Rs 15000) में होने के साथ बेहतरीन कैमरे में भी रहे। वहीं, अगर आप भी उन्हीं में से एक हैं जो कम बजट के शानदार फोन की तलाश कर रहे हैं, तो आइए आपको 12 हजार रुपये से कम वाले स्मार्टफोन के बारे में बताते हैं..

रियलमी नारजो 50ऐ (Realme Narzo 50A)

रियलमी नारजो 50A में 5 हजार mAh की बैटरी है। इस स्मार्टफोन में 6.5 इंच का डिस्प्ले है। 4 GB रैम वाले फोन की कीमत 11,499 रुपये है। कैमरे की बात करें तो इसके बैक पैनल में तीन कैमरा सेटअप है। इसमें फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का है, जबकि 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है।

सैमसंग गैलेक्सी एफ12 (Samsung Galaxy F12)

सैमसंग गैलेक्सी एफ12 में 4 GB रैम और 64 GB स्टोरेज मौजूद है। इसकी कीमत 11,499 रुपये है। इसके बैक पैनल में क्वाड कैमरा सेटअप है। इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। ये फोन 6.5 इंच के एचडी डिस्प्ले में आता है। इसमें 6 हजार mAh की बैटरी है।

इंफीनिक्स हॉट 11एस (Infinix Hot 11S) 

इंफीनिक्स हॉट 11एस में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। इसमें 6.78 इंच का डिस्प्ले है। ये 5 हजार mAh की बैटरी के साथ आता है। इसमें 4 GB रैम और 128GB स्टोरेज है। इसकी कीमत 10,500 रुपये है।

रेडमी 9आई (Redmi 9i)

रेडमी 9i के बैक पैनल में डुअल कैमरा सेटअप है। इसमें 6.53 इंच का डिस्प्ले है। इस फोन में 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। ये फोन 5 हजार mAh की बैटरी है। इसकी कीमत 10,999 रुपये है।

ओपो ऐ33 (OPPO A33)

ओपो A33 में 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। इसमें फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का है। ये फोन 6.5 इंच डिस्प्ले के साथ आता है। इसके बैक पैनल पर तीन कैमरा सेटअप है। इस 5 हजार mAh की बैटरी वाले फोन की कीमत 10490 रुपये है।

Social Share

Advertisement